सार

PM मोदी ने नवसारी में 'लखपति दीदी' से की बोर्डरूम स्टाइल चर्चा। ड्रोन पायलट, ऑनलाइन बिजनेस, मिलेट्स और 'करोड़पति दीदी' कार्यक्रम पर हुई चर्चा।

 

International Women Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नवसारी में "लखपति दीदी" (Lakhpati Didi) के साथ एक अनोखे बोर्डरूम स्टाइल (Boardroom Style) संवाद किया। यह बातचीत किसी बड़ी कंपनी के सीईओ (CEO) के साथ होने वाली हाईलेवल मीटिंग की तरह थी, जहां पीएम मोदी ने खुद नोटपैड और पेंसिल के साथ महिलाओं की कहानियां और सुझाव दर्ज किए।

महिलाओं ने कहा- PM मोदी की वजह से बनीं 'लखपति दीदी'

कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की नीतियों और उनकी प्रेरणा से वे आज आत्मनिर्भर बनी हैं। पीएम मोदी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि तीन करोड़ 'लखपति दीदी' का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा और आगे यह 5 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।

 

 

'लखपति दीदी' से 'करोड़पति दीदी' बनने की ओर बढ़ते कदम

महिलाओं ने आत्मविश्वास से कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व इसी तरह जारी रहा, तो जल्द ही वे 'लखपति दीदी' से 'करोड़पति दीदी' (Crorepati Didi) बनने की ओर कदम बढ़ाएंगी।

अब गांव में 'भाभी' नहीं, 'पायलट' कहते

एक महिला ड्रोन पायलट (Drone Pilot) ने कहा कि विमान नहीं उड़ा सकी, लेकिन पीएम मोदी की वजह से ड्रोन उड़ाने का मौका मिला। उन्होंने गर्व से कहा: पहले गांव में मुझे भाभी कहा जाता था लेकिन अब सभी मुझे पायलट कहकर बुलाते हैं।

PM मोदी की सलाह-ऑनलाइन लाएं अपना व्यवसाय

बिजनेस विस्तार की योजना पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लखपति दीदीयों को सुझाव दिया कि वे अपने व्यवसाय को ऑनलाइन (Online Business) लाएं ताकि उन्हें बड़ा बाजार मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की ये महिलाएं 'विकसित भारत' (Viksit Bharat) के निर्माण की अगुवाई करेंगी।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Surat: फूड सिक्योरिटी कैंपेन लांच करते हुए प्रधानमंत्री बोले-सरकार में तुष्टिकरण की जगह नहीं

PM मोदी ने खाखरा बिजनेस को बताया राष्ट्रीय पहचान

पीएम मोदी ने मिलेट्स (Millets) के प्रचार को लेकर भी चर्चा की। एक महिला ने बताया कि गुजराती खाखरा (Khakhra) उनके प्रयासों से अब पूरे देश में लोकप्रिय हो रहा है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि "खाखरा अब सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्रीय पहचान बना चुका है।"

'शिकायत मत कर देना', पड़ोसियों ने कहा मजाक में

कार्यक्रम में शामिल एक महिला ने बताया कि जब उन्हें इस चर्चा के लिए बुलावा मिला, तो यह उनके लिए गर्व का क्षण था। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मेरे पड़ोसियों ने मुझसे कहा कि वहां जाकर हमारी शिकायत मत कर देना।