- Home
- National News
- PM Modi ने किया वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, 710 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
PM Modi ने किया वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, 710 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
पोर्ट ब्लेयर। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Veer Savarkar International Airport, Port Blair) के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
नए टर्मिनल भवन से पोर्ट ब्लेयर की कनेक्टिविटी पूरे देश से बढ़ेगी। इसे तैयार करने में 710 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह करीब 40,800 स्क्वायर मीटर में बना है। यह हर साल करीब 50 लाख यात्रियों को संभाल सकता है।
Inaugurating the new integrated terminal building of Veer Savarkar International Airport in Port Blair. It will boost tourism and strengthen the region's economy. https://t.co/GMW3yzoSBk
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023
पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर 80 करोड़ रुपए की लागत से दो बोइंग-767-400 और दो एयरबस-321 प्रकार के विमानों के लिए एक एप्रन का निर्माण किया गया है। अब एयरपोर्ट पर एक समय में 10 विमानों की पार्किंग हो सकेगी।
नए टर्मिनल भवन का डिजाइन शंख की तरह है। इसे इस तरह बनाया गया है कि बिजली की कम खपत हो। गर्मी कम करने के लिए छत को डबल इंसुलेटे किया गया है। इसका डिजाइन इस प्रकार का है कि दिन में सूर्य का प्रकाश अधिक आए।
नए टर्मिनल भवन को बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा गया कि इससे द्वीपों के पर्यावरण पर कम से कम खराब असर हो। बारिश के पानी के जमा करने के लिए जमीन के अंदर टैंक बनाए गए हैं। टर्मिनल भवन के गंदा पानी का 100 फीसदी ट्रीटमेंट होगा। इसके साथ ही 500 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया गया है।
पोर्ट ब्लेयर अंडमान और निकोबार द्वीपों की यात्रा करने आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार है। नए टर्मिनल भवन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी।