सार

PM Narendra Modi met Tulsi Gabbard: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की खुफिया प्रमुख तुलसी गब्बार्ड से मुलाकात की। पीएम ने उन्हें महाकुंभ (Maha Kumbh) का गंगा जल भेंट किया।

 

Tulsi Gabbard India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। पीएम ने उन्हें महाकुंभ के दौरान लिया गया पवित्र गंगा जल भेंट किया। तुलसी गबार्ड हिंदू धर्म मानती हैं, इसलिए उनके लिए गंगा जल पाना बेहद खास था।

तुलसी गबार्ड को गंगा जल से भरा कलश भेंट करते समय नरेंद्र मोदी ने उसका महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि यह जल महाकुंभ के खास समय का है। पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को बताया, "45 दिन तक लगे महाकुंभ मेला में देश के 66 करोड़ लोग पहुंचे थे। मैं भी गया था।"

 

 

13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला (Maha Kumbh 2025) लगा। इस दौरान करीब 66 करोड़ लोगों ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव समागम बन गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई तुलसी गबार्ड की बैठक

प्रधानमंत्री से मिलने से पहले तुलसी गबार्ड और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बैठक हुई। इस दौरान राजनाथ सिंह ने गबार्ड को प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) द्वारा अमेरिकी धरती पर की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में बताया और उनसे इसपर लगाम लगाने की अपील की।

हिंदू धर्म मानती हैं तुलसी गबार्ड

तुलसी गबार्ड हिंदू धर्म मानती हैं। उन्होंने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अच्छे और कठिन समय में भगवद् गीता में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से अक्सर शक्ति और मार्गदर्शन प्राप्त करती हैं। गबार्ड बहुराष्ट्रीय दौरे के तहत ढाई दिन की भारत यात्रा पर हैं।

वह रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंचीं और खुफिया सहयोग, साइबर सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत की। उनकी यह यात्रा फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के बाद हुई है। वाशिंगटन में नरेंद्र मोदी ने गबार्ड से मुलाकात की थी और उन्हें भारत-अमेरिका संबंधों का प्रबल समर्थक बताया था।