नई दिल्ली। सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) बिजली की रफ्तार से पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेनों की फ्लीट बढ़कर 25 हो जाएगी।

एक रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने में औसत समय 2 महीने लग रहे हैं। वहीं, शताब्दी एक्सप्रेस को एक रूट पर शुरू करने में 1.6 साल और राजधानी एक्सप्रेस शुरू करने में 2.16 साल लग जाते थे। वंदे भारत ट्रेन तेजी से रेल यात्रा के एक नए युग की शुरुआत कर रही है।

 

Scroll to load tweet…

 

इन दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर-लखनऊ और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी। यह राज्य के महत्वपूर्ण शहरों से कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर, आबू रोड और अहमदाबाद जैसे प्रसिद्ध स्थानों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।