सार
PM Modi Third Term Anniversary: PM Narendra Modi के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर BJP 9 जून से देशभर में मेगा कैंपेन शुरू करने जा रही है। पदयात्राएं, रैलियां, Operation Sindoor की सफलता और Gyan Bharatam Mission की लॉन्चिंग मुख्य आकर्षण होंगे।
PM Modi Third Term Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को अपने तीसरे कार्यकाल (Third Term) के पहले वर्ष को पूरा करेंगे। इस मौके को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देशभर में भव्य जनसंपर्क अभियान (Public Outreach Program) की योजना बनाई है।
मंत्री करेंगे हर सप्ताह 25 किमी पदयात्रा
Modi 3.0 के एक साल पूरे होने के जश्न के दौरान केंद्रीय मंत्री (Union Ministers) अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में हर सप्ताह दो दिन 20 से 25 किलोमीटर की पदयात्रा (Padyatra) करेंगे। इन पदयात्राओं में वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल होंगे। ये नेता, जनता से सीधे संवाद स्थापित करेंगे, उनकी समस्याओं की जानकारी लेने के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।
PM मोदी की मेगा रैलियां पूरे देश में
इस जनसंपर्क अभियान की सबसे अहम कड़ी होंगी प्रधानमंत्री मोदी की देशभर में होने वाली मेगा रैलियां (Modi Mega Rallies)। इन रैलियों में वह अपने 11 वर्षों के नेतृत्व (11 Years of PM Leadership) की उपलब्धियां साझा करेंगे।
‘Operation Sindoor’ बनेगा अभियान का मुख्य बिंदु
भाजपा की योजना है कि इन रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री और अन्य नेता जनता को Operation Sindoor की सफलता के बारे में विस्तार से बताएंगे। यह अभियान पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर लक्षित सैन्य कार्रवाई था जिसे सरकार ने एक साहसिक कदम के रूप में प्रस्तुत किया है।
बड़े फैसलों की होगी चर्चा: जातिगत जनगणना से लेकर विकास योजनाओं तक
इस जनसंपर्क अभियान के तहत जातिगत जनगणना (Caste Census), बुनियादी ढांचे में निवेश, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के लिए स्टार्टअप योजनाएं (Startup India), और डिजिटल इंडिया (Digital India) जैसे बड़े फैसलों पर भी जनता को जानकारी दी जाएगी।
Gyan Bharatam Mission: भारत की पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण
प्रधानमंत्री मोदी 9 जून को Gyan Bharatam Mission का भी शुभारंभ करेंगे। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य देशभर में फैली एक करोड़ से अधिक पांडुलिपियों (Manuscripts) को संरक्षित करना, डिजिटाइज़ करना और जनता के लिए सुलभ बनाना है।
मोदी का तीसरा कार्यकाल: जीत की हैट्रिक
नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, 2014 और 2019 के बाद 2024 में भी बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनायी है। इससे पहले वह अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री (Longest Serving CM of Gujarat) रहे।