NaMo App: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने के लिए देश के करोड़ों लोग नमो एप्प को डाउनलोड कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने क्षेत्र में पीएम मोदी से सीधे जुड़ाव वाले नमो एप के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोगों में इस एप के प्रति उत्साह का वीडियो साझा किया है। इस पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से जुड़़ने को अपना सौभाग्य बताया है।

क्या कहा पीएम ने ट्वीट कर?

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के ट्वीट को रिट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा... NaMoApp के माध्यम से करोड़ों देशवासियों से निरंतर जुड़े रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

 

Scroll to load tweet…

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ कर रहे हैं लोगों को जागरूक

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ अपने क्षेत्र में लोगों को पीएम मोदी से सीधे जुड़ने के लिए नमो एप के लिए जागरूकत कर रहे हैं। वह क्षेत्रीय लोगों से उनके मोबाइल में एप डाउनलोड करवाकर इसकी खूबियां बताने के साथ पीएम मोदी से जु़ड़ने के बारे में बता रहे हैं। राठौड़ ने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो भी साझा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है.... आइए कुछ सुनें, कुछ सुनाएं। कुछ पूछें, कुछ बताएं। NaMoApp के जरिए मोदी सरकार से जुड़ें। शहर हो या गांव भेजें कोई भी सुझाव। देश दुनिया तक पहुंचाएं अपना हुनर। अपने विचार, फोटो, वीडियो करें पोस्ट। My Network के जरिए लोगों से जुड़ें। सरकार की हर योजना की मिलेगी सटीक जानकारी। NewIndia पल्स से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साझा करें अपने MannKiBaat। अपने आस-पास में हो रहे इवेंट में भागीदार बनें। Volunteer Module का इस्तेमाल कर राष्ट्रहित में वॉलंटियरिंग करें। मोदी जी संग अपनी यादगार तस्वीर को फोटो बूथ से करें ट्रैक और डाउनलोड।

Scroll to load tweet…

 

यह भी पढ़ें:

शिक्षकों से पीएम मोदी की नई शिक्षा नीति को सही से लागू करने की अपील, बोले-किताबी ज्ञान नहीं व्यवहारिक शिक्षा पर है जोर