सार

पीएम मोदी ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में ताइवान के मंत्रिमंडल की तारीफ की और बताया कि वे भारत में भी ऐसा ही मंत्रीमंडल क्यों चाहते हैं। उन्होंने एक भारतीय उद्यमी द्वारा पूछे गए भारत की छवि से जुड़े सवाल का भी जिक्र किया।

PM Modi Podcast: पीएम नरेंद्र मोदी ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' में देश-दुनिया की यात्रा, अपने सरकार की नीतियां, तरक्की की कहानियों के अलावा अपनी जीवन यात्रा के बारे में खूब बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री या पीएम बनने के पहले अपनी विदेश यात्राओं के बारे में भी चर्चा की और यात्रा के अनुभवों को साझा किया। कामथ के पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत सरकार में भी ताइवान मंत्रिमंडल के तरह मंत्री हों। पीएम मोदी ने विस्तार से उसे बताया कि क्यों वह ऐसा चाहते हैं।

ताइवान जैसा मंत्रीमंडल क्यों चाहते हैं पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक बार गया था ताइवान। मेरा स्वभाव एक स्टूडेंट का है। मेरे अंदर यह चीज है या कोई क्वालिटी है, मैं कह सकता हूं कि विद्यार्थी मेरे अंदर जिंदा है। मैं वहां सब नेताओं से मिला। मैं इतना प्रसन्न था कि जितने भी इनके लीडर थे, अगर ट्रांसपोर्ट का मिनिस्टर था तो वह दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटी में ट्रांसपोर्ट में पीएचडी किया हुआ था। यानी जिसका वह मिनिस्टर था वह टॉप मोस्ट यूनिवर्सिटी में उसमें पीएचडी किया हुआ था। यह चीज मेरे मन को प्रभावित कर गया। मेरे देश में भी मैं ऐसा यूथ चाहता हूं जो मेरे देश को उस लेवल पर ले जाए।

जब मेरे एंटरप्रेटर ने पूछा भारत को लेकर अजीब सा सवाल

ताइवान में मेरा एक एंटरप्रेटर था, वह क्वालिफाइड इंजीनियर था। मेरा दस दिन का टूर था। उस सरकार का मेहमान था। यह मेरे मुख्यमंत्री बनने के पहले की बात है। आखिर में उसने कहा कि अगर आपको बुरा न लगे तो एक सवाल करना चाहता हूं। मैंने कहा कि इतने दिन मेरे साथ रहे, क्यों कुछ पूछोगे तो बुरा मानूंगा। वह फिर भी बोला नहीं आप बुरा मान जाएंगे। काफी कहने के बाद उसने पूछा कि क्या अभी भी आपके देश में काला जादू चलता है? अभी भी हिंदुस्तान में सांप-सपेरे होते हैं? उस बेचारे के मन में हिंदुस्तान की यह छवि थी। इतने दिनों तक मैं उसके साथ रहा, टेक्नोलॉजी की चर्चा करता था लेकिन फिर भी उसके मन में यह था। मैंने उसको मजाक में लिया। कहा-देखिए हमारे पूर्वज तो सांप वगैरा से खेलते थे लेकिन हम नहीं खेल पाते। हम माउस के साथ खेलते हैं। मैंने कहा कि मेरे देश का हर एक बच्चा माउस से खेलता है। मेरे देश की ताकत वह माउस वाला है, वह सांप-सपेरों वाला हिंदुस्तान अलग था।

यह भी पढ़ें:

मिनिमम सरकार, मैक्सिमम काम? देखें पॉडकास्ट में मोदी ने क्या दिया जवाब…