सार
भारत के प्रधानमंत्री की किंग चार्ल्स III के साथ यह पहली वार्ता है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद किंग के रूप में चार्ल्स की ताजपोशी हुई थी।
PM Modi talk King Charles III: ब्रिटिश के किंग चार्ल्स III से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की है। भारत के प्रधानमंत्री की किंग चार्ल्स III के साथ यह पहली वार्ता है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद किंग के रूप में चार्ल्स की ताजपोशी हुई थी। चार्ल्स तृतीय को उनकी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद सितंबर में औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया राजा घोषित किया गया था। इस टेलीफोनिक वार्ता में दोनों देशों के प्रमुखों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण और उर्जा आदि के मसलों पर विधिवत चर्चा की है।
King की सफलता के लिए प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
नववर्ष के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग चार्ल्स III को एक बेहद सफल शासन के लिए शुभकामनाएं दी है। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों लीडर्स ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और एक दूसरे का सहयोग एक देश के रूप में करने का आश्वासन दिया। पीएमओ ने कहा कि प्रधान मंत्री ने डिजिटल के प्रचार सहित अपने जी -20 प्रेसीडेंसी के लिए भारत की प्राथमिकताओं पर किंग को भी जानकारी दी। भारत ने जी20 की अध्यक्षता बीते 1 दिसंबर को ग्रहण की थी। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मिशन LiFE - पर्यावरण के लिए जीवन शैली की प्रासंगिकता के बारे में भी बताया जिसके माध्यम से भारत पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देना चाहता है।
राष्ट्रमंडल राष्ट्रों और उसके कामकाज को करेंगे मजबूत
किंग और पीएम की बातचीत के दौरान राष्ट्रमंडल राष्ट्रों और इसके कामकाज को और मजबूत करने के तरीकों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच एक पुल के रूप में काम करने और द्विपक्षीय संबंधों को समृद्ध करने में ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की है।
यह भी पढ़ें:
Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम
पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...
उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान