सार
पीएम नरेंद्र मोदी ने NXT Conclave 2025 में 'Lutyens Jamaat' और 'Khan Market Gang' पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्रिटिश काल के कई अजीबो-गरीब कानून 75 साल तक चलते रहे। मोदी सरकार ने इसे कैसे खत्म किया।
PM Modi in NXT Conclave: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को NXT Conclave 2025 में विपक्ष और कथित 'Lutyens Jamaat' तथा 'Khan Market Gang' कहकर विरोधियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ब्रिटिश काल (British Era) के पुराने कानूनों का जिक्र कर कथित आलोचकों को चुप रहने पर भी सवाल किए। प्रधानमंत्री ने एक पुराने कानून का जिक्र करते हुए कहा कि एक ऐसा कानून था कि अगर शादी में 10 से ज्यादा लोग एक साथ डांस करते तो पुलिस दूल्हे सहित सभी को गिरफ्तार कर सकती थी। लेकिन सभी चुप थे।
पीएम मोदी ने कहा: ब्रिटिश हुकूमत ने 150 साल पहले एक कानून बनाया था जो 75 साल तक चलता रहा। अगर शादी में 10 लोग साथ में नाचते तो पुलिस गिरफ्तार कर सकती थी। हमारी सरकार ने इस कानून को खत्म किया।
'Lutyens Jamaat' और 'Khan Market Gang' पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन्हें 'Public Interest Litigation' (PIL) का ठेका मिला हुआ है और जो हर मुद्दे पर कोर्ट पहुंच जाते हैं, वे इन दमनकारी कानूनों के खिलाफ कभी आवाज क्यों नहीं उठाते? उन्होंने कहा: अगर यही कानून मोदी लाता तो सोचिए क्या होता? सोशल मीडिया के ट्रोल्स अगर झूठ भी फैला देते तो ये लोग आग लगा देते, मोदी के बाल तक नोच लेते। लेकिन हमारी सरकार ने इस गुलामी के कानून को खत्म कर दिया। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग खुद को 'बुद्धिजीवी' बताते हैं, वे ब्रिटिश काल के कानूनों पर चुप क्यों थे? हमारी सरकार ने गुलामी की मानसिकता से छुटकारा दिलाने का काम किया है, और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।
- बिटिया के दर्द से डॉक्टर्स भी दहल जा रहे, 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज, 28 टांके लगे
- Video: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तू-तू मैं-मैं, सबके सामने खोल दिए एक दूसरे के राज, US-यूक्रेन ने दी चेतावनी
1,500 पुराने कानूनों को खत्म किया
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने बीते 10 वर्षों में करीब 1,500 ऐसे कानूनों को खत्म किया जो अब प्रासंगिक नहीं थे लेकिन फिर भी भारत में लागू थे। उन्होंने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि पहले भारत में बांस को पेड़ माना जाता था जिससे काटने पर जेल हो सकती थी। मोदी सरकार ने इस कानून को भी बदला, जिससे पूर्वोत्तर (North East) के आदिवासी समुदायों (Tribal Communities) को बहुत लाभ हुआ।
शिक्षा से लेकर टेक्नोलॉजी तक भारत की नई छलांग
पीएम मोदी ने National Education Policy (NEP) का जिक्र करते हुए कहा कि अब मिडिल स्कूल से ही बच्चों को Coding, AI और Data Science सिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस साल के बजट में 50,000 नए Atal Tinkering Labs खोलने की घोषणा की गई है, जिससे बच्चों को उभरती हुई टेक्नोलॉजी में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा।
भारत बना 'Factory of the World'
पीएम मोदी ने 'Make in India' और 'PLI Scheme' का जिक्र करते हुए कहा कि पहले भारत को 'Back Office' कहा जाता था लेकिन अब भारत दुनिया की नई 'Factory' बन रहा है। उन्होंने बताया कि Pulwama के Snow Peas, महाराष्ट्र के Purandar Figs और कश्मीर के Cricket Bats अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में छा रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत की आर्थिक प्रगति (Economic Growth), डिजिटल क्रांति (Digital India) और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला (Global Supply Chain) में भारत की बढ़ती भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में कोमा में बेटी, Visa के लिए तड़प रहा परिवार...हताश पिता बोले-किसी तरह वीजा मिल जाए