PM Modi in Raipur: विकसित भारत में ब्रम्हाकुमारी की क्या भूमिका है? मोदी ने क्या कुछ बताया...

Share this Video

रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकुमारी संगठन से मुलाकात के दौरान एक गहरी आध्यात्मिक बात कही —उन्होंने कहा, “हम वही लोग हैं जो जीव में शिव को देखते हैं और स्व का विस्तार सर्वस्व तक करते हैं.”पीएम मोदी ने इस दौरान विश्व कल्याण, आध्यात्मिक चेतना और भारतीय संस्कृति की सार्वभौमिक सोच पर जोर दिया।जानिए उन्होंने ब्रह्मकुमारी संगठन से मिलकर क्या खास कहा और इस संदेश का क्या मतलब है।

Related Video