सार
सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर असम पहुंचे। उन्होंने सरुसजाई स्टेडियम (Sarusajai Stadium) में आयोजित 'झूमर बिनंदिनी' (Jhumoir Binandini) कार्यक्रम में शिरकत की।
PM Modi in Jhumoir Binandini: गुवाहाटी में 'झूमर बिनंदिनी' (Jhumoir Binandini) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं असम के काजीरंगा में रुकने वाला, दुनिया को उसकी जैव विविधता के बारे में बताने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। हमने कुछ ही महीने पहले असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा भी दिया है। असम के लोग अपनी भाषा के इस सम्मान का इंतजार दशकों से कर रहे थे।
सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर असम पहुंचे। मध्य प्रदेश और बिहार में कार्यक्रम व रैली के बाद वह असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे। मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत गुवाहाटी (Guwahati) में भव्य रोड शो (Roadshow) के साथ की। गुवाहाटी पहुंचने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी के रोड शो के दौरान सड़कों पर काफी संख्या में लोग उमड़े। लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने सरुसजाई स्टेडियम (Sarusajai Stadium) में आयोजित 'झूमर बिनंदिनी' (Jhumoir Binandini) कार्यक्रम में शिरकत की। झूमर (Jhumoir) असम के चाय जनजाति (Tea Tribe) और आदिवासी समुदायों (Adivasi Communities) का पारंपरिक लोक नृत्य है।
- Assam Jhumoir Binandini: झुमुर महोत्सव का PM मोदी ने किया उद्घाटन, गुवाहाटी में रोड शो
- रहस्यों से भरा है 1200 साल पुराना केदारनाथ मंदिर, धार्मिक महत्व से बनावट तक, जानें सभी बड़ी बातें
चाय बगानों की सुगंध और सुंदरता दोनों यहां है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि असम में आज यहां अद्भुत माहौल है। ऊर्जा से भरा हुआ माहौल है। उत्साह, उल्लास और उमंग से ये पूरा स्टेडियम गूंज रहा है। झूमर नृत्य के आप सभी कलाकारों की तैयारी हर तरफ नजर आ रही है। इस जबरदस्त तैयारी में चाय बगानों की सुगंध भी है और उनकी सुंदरता भी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार असम के विकास और चाय जनजातियों को भी सहयोग देने के लिए काम कर रही है। चाय श्रमिकों की आय में सुधार के लिए, असम चाय निगम के कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की गई है। यह पहल चाय बागानों में काम करने वाली महिलाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्हें अक्सर गर्भावस्था के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लगभग 1.5 लाख गर्भवती महिलाओं को ₹15,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
PM Modi का सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी महिलाएं, जानिए किन्हें मिलेगा ये मौका