PM Modi Meeting on Pahalgam Attack: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चार बड़ी बैठकें होंगी। थोड़ी देर में पीएम मोदी के आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू होगी। इसके बाद आर्थिक और राजनीतिक मामलों पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
आज कुल चार बैठकें करेंगे PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुल चार बैठकें करेंगे। इस समय सीसीएस की बैठक चल रही है, जिसके बाद सीसीपीए की बैठक होगी। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। दिन की तीसरी बैठक सीसीईए की होगी जिसके बाद फुल कैबिनेट मीटिंग होगी।
बता दें कि पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी है। उन्होंने एक हाई-लेवल मीटिंग में रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से कहा कि सेना अपने हिसाब से टारगेट, समय और कार्रवाई का तरीका तय करे।
घटनास्थल पर पहुंचेगी NIA की टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए की टीम आज दोबारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेगी और इलाके की थ्रीडी मैपिंग भी की जाएगी। हमले के वक्त बैसरन घाटी में लगभग 400 लोग मौजूद थे, जिससे खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है।