07:39 PM (IST) Jul 12
मिलकर हराएं लोकतंत्र की चुनौतियां

पीएम मोदी ने पटना में कहा कि देश के सांसद के रूप में, राज्य के विधायक के रूप में हमारी ये भी ज़िम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र के सामने आ रही हर चुनौती को मिलकर हराएं। पक्ष विपक्ष के भेद से ऊपर उठकर, देश के लिए, देशहित के लिए हमारी आवाज़ एकजुट होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने आज़ाद भारत को डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के रूप में पहला राष्ट्रपति दिया। लोकनायक जयप्रकाश, कर्पूरी ठाकुर और बाबू जगजीवन राम जैसे नेतृत्व इस धरती पर हुए। जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास हुआ, तो भी उसके खिलाफ बिहार ने सबसे आगे आकर विरोध का बिगुल फूंका। 

 

07:37 PM (IST) Jul 12
पटना में पीएम ने किया रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया है।

 

06:59 PM (IST) Jul 12
बिहार का अपना समृद्ध इतिहास

बिहार के पटना पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक, बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं। आजादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा जी ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी। 

 

06:56 PM (IST) Jul 12
कई गुना लौटाता है बिहार

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार का ये स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उसे वो प्यार कई गुना करके लौटाता है। आज मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य भी मिला है। मैं इस स्नेह के लिए बिहार के जन-जन को हृदय से नमन करता हूं। 

06:46 PM (IST) Jul 12
तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के लिए मांगा भारत रत्न

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग की है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने पीएम का स्वागत किया। सीएम नीतीश कुमार व विधानसभा अध्यक्ष ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया है।

 

06:28 PM (IST) Jul 12
पीएम ने किया शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण किया है। विधानसभा भवन के 100 पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है। पीएम ने 40 फीट उंटे स्तंभ का लोकार्पण किया। साथ ही परिसर में कल्पतरू का पौधा भी लगाया। मंच पर पहुंचने पर मोदी जिंदाबाद के नारे लगे।

 

06:16 PM (IST) Jul 12
बिहार विधानसभा पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा परिसर पहुंच चुके हैं। उन्होंने शताब्दी स्तंभ का अवलोकन किया है। विधानसभा भवन परिसर पहुंचने पर पीएम का स्वागत किया गया।

06:00 PM (IST) Jul 12
पटना एयरपोर्ट से निकलेगा पीएम का काफिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। अब पीएम का काफिला वहां से निकल चुका है। प्रधानमंत्री सीधे बिहार विधानसभा परिसर में आयोजित शताब्दी समापन समारोह में पहुंचेंगे। पीएम यहां पर शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।

05:33 PM (IST) Jul 12
पटना के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट आपरेशन बंद कर दिया गया है। आधा घंटा पहले ही फ्लाइट आपरेशन बंद कर दिया गया है। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार स्वागत करेंगे।

05:00 PM (IST) Jul 12
शार्टकट की राजनीति पर बरसे पीएम

झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शार्टकट की राजनीति बहुत आसान होती है। शार्टकट अपनाकर लोगों से वोट लेना। उन्हें मेहनत नहीं करनी होती लेकिन ये बहुत बड़ी सच्चाई है जिस देश की राजनीति शार्टकट पर आधारित हो जाती है उसका एक दिन शार्ट सर्किट हो जाता है। पीएम ने कहा कि केदारनाथ धाम में जब वहां पुनर्निर्माण नहीं हुआ था और सुविधाएं नहीं बढ़ी थी तो कपाट खुलने के शुरुआती 2 महीनें में औसतन 2 से 2.5 लाख यात्री वहां आते थे। इस साल कपाट खुलने के शुरुआती 2 महीनों में ही करीब 9 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। 

 

04:31 PM (IST) Jul 12
भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएंः पीएम मोदी

झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जबसे काशी में विकास ने गति पकड़ी है, काशी विश्वनाथ परिसर का सौन्दर्यकरण हुआ है, बनारस आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। तीन साल पहले की तुलना में इस साल वाराणसी में अभी तक 3 गुना अधिक यात्री आए हैं। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार के लिए बहुत गर्व की बात है कि 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को हमने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। धरती आबा बिरसा मुंडा के बेहतरीन और आधुनिक संग्रहालय के निर्माण का सौभाग्य भी हमें ही मिला है।

 

पीएम मोदी ने झारखंड में कहा कि बीते वर्षों में जिन भी तीर्थ स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा गया, वहां यात्रियों, पर्यटकों की संख्या अनेक गुना बढ़ गई है। इसका सीधा लाभ वहां रहने वाले, आस-पास के लोग, आस-पास के जिलों के लोगों को हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पर्यटन दुनिया के अनेक देशों में एक आकर्षक उद्योग के रूप में रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम बना हुआ है। आज पूरी दुनिया में अनेक देश हैं, जिनकी पूरी अर्थव्यवस्था सिर्फ और सिर्फ पर्यटकों के भरोसे चल रही है। कहा कि भारत के कोने-कोने में पर्यटन की शक्ति अपार है, बहुत सामर्थ्य पड़ा हुआ है, हमें इसे बढ़ाने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद कोई आकर एक-दो पत्थर लगाकर जाता था। पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद काई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी। 

04:14 PM (IST) Jul 12
पूरे देश ने देखी देवघर की दीवाली

झारखंड में देवघर पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल देवघर की दिवाली....पूरा देश देख रहा था कि जब विकास की गंगा बहती है, तब जन-जन के दिल में कितना आनंद होता है। वो कल आपने दीपक जलाकर पूरे देश को संदेश दे दिया है। 

04:08 PM (IST) Jul 12
जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा की। पहली बार बाबा धाम पहुंचे पीएम मोदी ने गर्भगृह में पूजा कर प्रधानमंत्री ने देश की खुशहाली मांगी। पांच पुरोहितों ने उनकी पूजा संपन्न कराई। पीएम ने भोलेनाथ पर दूध अर्पित किया। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर में किसी के आने की अनुमति नहीं थी। करीब 20 मिनट तक मोदी ने पूजा की। उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया। पूजा के बाद वे जनसभा स्थल चले गए। उनके जाने के बाद मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। पीएम जनसभा को संबोधित कर रहे है। 

03:31 PM (IST) Jul 12
गर्भगृह में पूजा कर रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वे करीब 3 बजे बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे। गेट पर पूर्व मंत्री केएम झा, सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और सभा के अध्यक्ष डा. सुरेश भारद्वाज ने पीएम का स्वागत किया।

 

03:23 PM (IST) Jul 12
पीएम मोदी का पुष्पवर्षा से स्वागत

ऐतिहासिक बाबा नगरी देवघर की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने वाहन को रोककर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान देवघरवासियों ने पीएम का अभिनंदर पुष्पवर्षा कर किया। सड़कों पर फुल बिछाकर लोगों ने मोदी का कई जगह स्वागत किया। देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक तकरीबन 40 मिनट का रोड शो हुआ। देवघर में जिस सड़क से पीएम मोदी गुजरे, उन सड़कों के दोनों तरफ होर्डिंग, पोस्टर और कटआउंट लगाए गए। 

02:39 PM (IST) Jul 12
पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट, देवघर एम्स सहित 16 हजार 8 सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया है। इसके बाद वे एयरपोर्ट से एक रोड शो के निकाल रहे हैं जिसमें भारी भीड़ उमड़ी है। पीएम मोदी अपने ही अंदाज में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम, बम-बम भोले और मोदी-मोदी के नारे लगाए। लोगों ने उनके ऊपर पुष्पवर्षा की। रोड के दोनों तरफ जनसैलाब लगा हुआ है। इस भीड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। दूर-दूर से लोग अपने पीएम को देखने आए हुए थे। फिलहाल पीएम का काफिला देवघर के बाबा मंदिर पहुंच गया है। इस दौरान लोग अलग-अलग वेशभूषा में भी नजर आए। रोड शो के दौरान पुरुष महिलाओं सहित स्कूली बच्चे भी उनकी एक झलक पाने को उत्साहित दिखे। 

 

 

02:20 PM (IST) Jul 12
पूजा के लिए निकले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट सहित तमाम योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद वे सीधी बाबा वैजनाथ मंदिर के लिए निकल पड़े हैं। 

 

02:06 PM (IST) Jul 12
क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। पीएम ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। 

01:58 PM (IST) Jul 12
सब बाबा बैजनाथ का आशीर्वादः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के देवघर में देवघर हवाई अड्डे और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा। 

01:51 PM (IST) Jul 12
पीएम मोदी ने किया एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। यह एयरपोर्ट 401 करोड़ की लागत से 600 एकड़ में बनाया गया है। 

 

Read more Articles on