सार

India-Pakistan talk conditions: ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीज़फायर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंक और बातचीत एकसाथ नहीं चल सकते।

India-Pakistan talk conditions: ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पहली बार देश को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी हमारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीना पर वार कर दिया। निश्चत तौर पर यह युद्ध का युग नहीं है लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से बातचीत पर साफ-साफ कहा कि टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान को बातचीत करनी है तो भारत की शर्त को मानना होगा।

टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं, टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एकसाथ नहीं बह सकता। विश्व समुदाय से भी कहूंगा हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी, अगर बात होगी तो पीओके पर ही होगी। उन्होंने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है, भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है।

हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति

पीएम मोदी ने कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है लेकिन ये युद्ध आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा, इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।