सार
लोगों के मानसिक व शारीरिक स्वस्थता को देखते हुए इस साल योग दिवस का थीम ‘योगा फाॅर वेलनेस’ (Yoga for Wellness) रखा गया है।
नई दिल्ली। योग दिवस पर पूरे देश में तैयारियां जोर शोर से चल रही है। 7वें योग दिवस का थीम ‘योगा फाॅर वेलनेस’ (Yoga for Wellness) तय किया गया है। 21 जून को सुबह साढ़े छह बजे पीएम मोदी ‘योग दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः भारत सरकार का यूएन को जवाबः नए आईटी कानून से सोशल मीडिया पर आम आदमी को भी मिला अधिकार
कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहे देश में सबसे बड़ा आयोजन
कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शारीरिक परेशानियां तो लोगों ने झेली ही है मानसिक अवसाद का भी सामना काफी लोगों को करना पड़ा है। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे अहम उपाय है। लोगों के मानसिक व शारीरिक स्वस्थता को देखते हुए इस साल योग दिवस का थीम ‘योगा फाॅर वेलनेस’ (Yoga for Wellness) ही रखा गया है।