नई दिल्ली। डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी (Dr Syama Prasad Mookerjee) के फोटो फीचर वाली जीवनी को खूब सराहना मिल रही है। पूर्व सांसद तरुण विजय (Tarun Vijay) द्वारा लिखित इस किताब में डॉ.मुखर्जी के जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक के दुलर्भ फोटोज का संग्रह है। इस पुस्तक का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने आवास पर किया था। 

सिंधिया से मुलाकात कर पुस्तक सौंपी, खूब की सराहना

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर लिखी गई इस किताब को लेखक पूर्व सांसद तरुण विजय ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को सौंपी। किताब की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह किताब लेखक की कड़ी मेहनत और वर्षों की तपस्या का परिणाम है। इस संग्रहणीय किताब को हर किसी को पढ़ने के साथ साथ अपनी लाइब्रेरी में संजोकर रखनी चाहिए। 

किताब का लोकार्पण किया था पीएम मोदी

बीजेपी (BJP) के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर तरुण विजय द्वारा लिखी गई इस किताब का लोकार्पण पीएम मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग नई दिल्ली में किया था। यह किताब, भारत सरकार के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित एक विशेष डीलक्स संस्करण है। इसमें कोलकाता के विश्व प्रसिद्ध श्रेयांश बैद स्टूडियो (Shreyansh Baid studio) द्वारा डिजाइन किए गए 322 पृष्ठों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बचपन से लेकर अंतिम संस्कार तक के 350 से अधिक दुर्लभ तस्वीरें हैं।

यह भी पढ़ें:

रेप के आरोप में मुरुघा मठाधीश शिवमूर्ति अरेस्ट, लिंगायत समुदाय के राजनीतिक प्रभाव से सभी दलों ने साधी चुप्पी

देश में बेरोजगारी दर में पांच प्रतिशत की कमी, एक साल में 12.6 प्रतिशत से घटकर 7.6 प्रतिशत हुआ

ED ने अभिषेक बनर्जी और उनकी भाभी को भेजा समन, ममता बनर्जी ने भतीजे पर कार्रवाई की जताई थी आशंका