'टोटल जॉब' नामक YouTube चैनल पर केंद्र सरकार द्वारा लोगों के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये देने जैसे कई झूठे दावे किए गए हैं। PIB Fact Check ने इन दावों को खारिज कर दिया है और लोगों से इस तरह की फर्जी खबरों को साझा न करने की अपील की है।

दिल्ली: प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक विभाग ने 'टोटल जॉब' नामक एक YouTube चैनल पर फैलाए जा रहे कई फर्जी दावों का पर्दाफाश किया है। आइए जानते हैं इन दावों और उनकी सच्चाई के बारे में। 

दावा 1

'वन फैमिली वन जॉब योजना' के तहत केंद्र सरकार हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे रही है।' यह दावा 'टोटल जॉब' नामक YouTube चैनल पर एक वीडियो में किया गया था। 

सच्चाई 

केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

Scroll to load tweet…

दावा 2

दूसरे दावे में कहा गया, 'केंद्र सरकार 'रूरल टीचर रिक्रूटमेंट 2024' के तहत बिना परीक्षा के सीधे शिक्षकों की भर्ती कर रही है।' यह वीडियो भी 'टोटल जॉब' नामक YouTube चैनल पर ही दिखाई दिया। 

सच्चाई

यह दावा भी पूरी तरह से फर्जी है।

Scroll to load tweet…

दावा 3

'टोटल जॉब' YouTube चैनल पर एक और वीडियो में दावा किया गया, 'केंद्र सरकार आधार कार्ड धारकों को बिना ब्याज और गारंटी के 5 लाख रुपये तक का लोन दे रही है।' 

सच्चाई

लोन से जुड़ा यह दावा भी झूठा है।

Scroll to load tweet…

दावा 4

एक अन्य वीडियो में दावा किया गया, 'केंद्र सरकार 'पीएम जन धन होली स्कीम' के तहत लोगों के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये दे रही है। पूरे भारत के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।'

सच्चाई

पहले के दावों की तरह, यह दावा भी पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। PIB Fact Check ने इसी तरह के कई अन्य वीडियो की सच्चाई का भी खुलासा किया है। 

Scroll to load tweet…