सार

अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि अभी भी श्रमिक इकाई में फंसे हैं या नहीं।

हल्दिया (West Bengal). हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड की नाफ्था क्रेकर इकाई में शुक्रवार को भीषण आग लग गई, जिससे 15 लोग झुलस गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्बा मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक वी सोलोमन नेसाकुमार ने बताया कि आग पूर्वाहन 11 बजकर 15 मिनट पर लगी और अभी इस पर काबू नहीं पाया गया है। झुलसे हुए लोगों को निकटतम अस्पताल में ले जाया गया है।  झुलसे लोगों में से तीन की हालत ‘बेहद गंभीर’ है, जबकि अन्य ‘‘मामूली रूप से झुलसे’ हैं। पीड़ितों को इलाज के लिए कोलकाता भेजा जा रहा है।

और लोगों के फंसे रहने की आशंका  

पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि अभी भी श्रमिक इकाई में फंसे हैं या नहीं।   

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]