Security Guard Denies Entry In Passport Office: राजधानी दिल्ली में पासपोर्ट ऑफिस के बाहर ड्रेस कोड को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। एक स्टार्टअप फाउंडर ने दावा किया है कि उसे सिर्फ शॉर्ट्स पहनने की वजह से ऑफिस में एंट्री नहीं दी गई। युवक का कहना है कि गार्ड ने ड्रेस अनुशासन का हवाला देते हुए उसे अंदर जाने से रोक दिया। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होते ही बहस छिड़ गई है कि क्या सरकारी दफ्तरों में ड्रेस कोड जरूरी है?

गार्ड ने युवक को गेट पर रोका

सोशल मीडिया एक्स पर ‘डील्स धमाका’ के फाउंडर विनीत ने एक ऐसी घटना शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने बताया कि वे पासपोर्ट ऑफिस के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी एक युवक का नंबर आया लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। उसकी वजह सिर्फ ये थी कि उस युवक ने शॉर्ट्स और चप्पल पहन रखे थे।

 

Scroll to load tweet…

 

पासपोर्ट अधिकारी से बात करने पर मिली इजाजत

गार्ड ने उस शख्स से साफ कह दिया कि ऐसे कपड़े पहनकर ऑफिस में आना मना है। युवक ने कहा, "हम तो अपने ऑफिस में भी ऐसे ही कपड़े पहनकर जाते हैं।" लेकिन गार्ड ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद युवक के पिता ने पासपोर्ट अधिकारी से बात की और बताया कि वे दूर से आए हैं। अधिकारी ने हालात को समझते हुए युवक को एक बार के लिए अंदर जाने की इजाजत दे दी।

यह भी पढ़ें: अजमेर के होटल में भीषण आग: 4 जिंदा जले, मां ने बेबसी में बेटे को खिड़की से फेंका

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

बाद में गार्ड ने विनीत से कहा, "कुछ लोग हमारे दफ्तरों को गंभीरता से नहीं लेते। शॉर्ट्स और चप्पल पहनकर कोई ऑफिस आता है क्या? यहां महिलाएं और बुजुर्ग भी आते हैं अगर किसी को बुरा लगा तो कौन जिम्मेदार होगा? आजकल की पीढ़ी सब कुछ हल्के में लेती है और उनके माता-पिता भी कुछ नहीं कहते।" सोशल मीडिया पर ये अब चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।