लोकसभा में अमित शाह ने बताया कि जो व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर किसी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करता है, उसे नए कानून के तहत सजा मिलेगी।
- Home
- National News
- Parliament Live: अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया CrPC संशोधन बिल, बोले- बदलेंगे अंग्रेजों के तीन कानून
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
Parliament Live: अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया CrPC संशोधन बिल, बोले- बदलेंगे अंग्रेजों के तीन कानून
;Resize=(380,220))
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। लोकसभा में आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023 (Central Goods and Services Tax (Amendment) Bill, 2023) पेश करेंगी। दूसरी ओर अधीर रंजन चौधरी के निलंबन से विपक्ष नाराज है।
पहचान छुपाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले को नए कानून के तहत मिलेगी सजा: अमित शाह
सांसद राघव चड्ढा निलंबित
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित। वे विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे। दिल्ली सेवा बिल पर राघव ने पत्र लिखा था। उन्होंने सांसदों की मंजूरी के बिना उनके नाम अपने पत्र में दिए थे। उनपर फर्जी साइन करने का आरोप लगा है।
अमित शाह ने पेश किया CrPC संशोधन बिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में CrPC संशोधन बिल पेश किया है। उन्होंने कहा कि हम अंग्रेजों द्वारा बनाए गए तीन कानून बदलेंगे। हमने नागरिकों को केंद्र में लाने का प्रयास किया है। कानून का उद्देश्य सबको न्याय दिलाना है।
पूर्वोत्तर के सांसदों ने की विपक्ष के वॉकआउट की निंदा
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद किरण रिजिजू ने कहा, "विपक्षी दलों ने पिछले कुछ दिनों से मणिपुर के बहाने संसद नहीं चलने दी। जब पीएम मणिपुर और पूरे पूर्वोत्तर पर बोले तो विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। पूर्वोत्तर के सभी एनडीए सांसदों ने इसकी निंदा की है।"
राहुल गांधी 3 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। उनके साथ मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी मौजूद रहेंगे।
प्रह्लाद जोशी बोले-परेशान करना बन गई है अधीर रंजन चौधरी की आदत
लोकसभा से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “मैंने उनसे (अधीर रंजन चौधरी) तब कहा था कि माफी मांगें और कम से कम खेद व्यक्त करें। उन्होंने ऐसा नहीं किया। सत्ता पक्ष से कोई जवाब दे तो उसे परेशान करना इनकी आदत बन गई है। बिना नोटिस दिए हुए आधारहीन आरोप लगाते हैं। फैसला स्पीकर के हाथ में है।”
मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में उठाया अधीर रंजन चौधरी का मुद्दा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि बहस के दौरान छोटी सी बात के लिए उन्हें निलंबित किया गया। सत्ता पक्ष ने लोकसभा की बात को राज्यसभा में उठाने पर आपत्ति जताई गई।
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के नेताओं ने जोरदार हंगामा किया।