Parliament Debate on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोल सकते हैं। यह बहस पहलगाम आतंकी हमले, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय कार्रवाई और अमेरिका के दखल जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित होगी।

Parliament Debate on Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)' पर चर्चा के लिए डेट तय कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई को लोकसभा और 29 जुलाई को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो पीएम नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)' पर बयान दे सकते हैं। विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच सरकार ने चर्चा कराने का फैसला किया है, पीएम मोदी राज्यसभा में बयान देंगे। दोनों सदनों में 16-16 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार सीजफायर को लेकर मध्यस्थता का दावा और बीते दिनों 5 जेट गिराए जाने की बात कहे जाने के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार को घेर दिया है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी को स्वयं जवाब देना चाहिए ताकि देश को हकीकत पता चल सके।दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य कार्रवाई थी जिसे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर संसद में बयान देने की मांग कर रहा था।

यह भी पढ़ें: फ्लैट खरीदारों को राहत: NCR के टॉप बिल्डरों पर दर्ज होंगे 22 FIR, CBI को सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी

तीन सेनाओं का संयुक्त हमला, 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई

ऑपरेशन सिंदूर भारत की थल, वायु और नौसेना की संयुक्त सैन्य कार्रवाई थी, जो 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर केंद्रित थी। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और सशस्त्र ड्रोन से हमला किया जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: MiG-21 रिटायरमेंट: 30 साल, 40 बदलावों के बाद तैयार तेजस Mk1A, जिसने किया भारत के सबसे पुराने फाइटर जेट को रिटायर

16 घंटे की बहस, मोदी के लंदन दौरे के बाद तय हुई तारीख

विपक्ष ने इस हफ्ते ही बहस की मांग की थी लेकिन सरकार ने प्रधानमंत्री के लंदन दौरे को ध्यान में रखते हुए इसे अगले हफ्ते रखा। लंदन दौरे में पीएम मोदी ब्रिटेन के साथ बहु-करोड़ रुपये का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement with UK) साइन करेंगे। विपक्ष के पास revised schedule को स्वीकार करने के अलावा विकल्प नहीं था क्योंकि यही बहस पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी है।

सीज़फायर में ट्रंप की ‘क्रेडिट पॉलिटिक्स’ भी चर्चा में

इस बहस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर का श्रेय खुद को दिए जाने का मुद्दा भी शामिल होगा। जबकि भारत ने स्पष्ट किया है कि युद्धविराम की प्रक्रिया इस्लामाबाद और दिल्ली के बीच सीधे संवाद से संभव हुई थी, न कि किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से।

मोदी बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को 'विजय उत्सव' करार दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारतीय सेना की ताकत, सटीकता और रणनीतिक क्षमता का जीवंत उदाहरण है। यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि राष्ट्र की गरिमा का रक्षण है।