सार

पाकिस्तान के सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि "वह भारत के खिलाफ पहले ना तो परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे"। कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के बाद से पाकिस्तान धमकी देता आ रहा है।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के मिजाज ढीले पड़ते नजर आ रहें हैं। सोमवार को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने को लेकर पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि "वह भारत के खिलाफ पहले ना तो परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे और ना ही पाकिस्तानी सेना भेजेंगे।" 

युद्ध किसी समस्या का हल नहीं-इमरान
लाहौर में पहला अंतर्राष्ट्रीय सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान इमरान ने कहा "दोनों देशों के पास परमाणु शक्ति है, यदि परमाणु युद्ध होता है तो दोनों देशों के बीच सीमित नहीं रहेंगें, बल्कि पूरे विश्व को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।" खान ने कहा "युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है। इतिहास उठा कर देख लो यदि आपने युद्ध से परेशानी का हल निकालने की कोशिश की है तो वहीं आप चार समस्या और खड़ी कर लेते हैं। लड़ाई से हुए नुकसान से उबरने में देश को सालों साल लग जाते हैं।" उन्होंने कहा कि "अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए जरूरी है कि वो व्यापार और व्यावसायिक फायदों के बारे में सोचे।"

27 दिनों से घाटी में 80 लाख लोग कैद-इमरान
कश्मीर राग अलापते हुए इमरान ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर की आवाम के लिए अपनी आवाज उठाता रहूंगा। मानवता के नाते कोई भी कश्मीर की स्थिति को बर्दाश्त नहीं कर सकता। पिछले 27 दिनों से घाटी में 80 लाख लोगों को कैद करके रखा है, इंटरनेट और फोन सेवाएं भी बंद करके रखी है।

मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को वशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को खत्म कर दिया था। जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत को युद्ध की धमकी दे रहा है।