सार
Operation Sindoor के तहत भारत ने दी चेतावनी: अगर भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ तो जवाब जरूर मिलेगा। पाकिस्तान की रातभर की हरकतों के जवाब में भारत ने लाहौर सहित कई जगहों पर एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया।
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान की उस हरकत का सधा हुआ लेकिन करारा जवाब दिया है जिसमें उसने 7-8 मई की रात को भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। पाकिस्तान द्वारा लॉन्च किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को भारत की Integrated Counter UAS Grid और एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
भारत की चेतावनी पहले ही साफ थी
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर 7 मई 2025 को प्रेस ब्रीफिंग में भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उसकी कार्रवाई फोकस्ड, मेसर्ड और गैर-उत्तेजक (measured and non-escalatory) है। साथ ही, यह भी बताया गया था कि पाकिस्तान की किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। लेकिन भारत ने चेताया था कि अगर पाकिस्तान भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा तो उसे उचित और सटीक जवाब मिलेगा।
पाकिस्तान ने रातभर 15 ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की
7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे रणनीतिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। भारतीय वायुसेना की सतर्कता और तकनीकी मजबूती के चलते ये सभी हमले निष्फल (Neutralised) कर दिए गए। अब इन हमलों के मलबे को विभिन्न स्थानों से इकट्ठा किया जा रहा है, जो पाकिस्तानी हमले के पक्के सबूत हैं।
भारत का जवाब-सटीक, समान तीव्रता में
सुबह होते ही भारत ने लाहौर समेत पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया गया है। भारतीय जवाबी कार्रवाई भी उतनी ही तीव्रता (Intensity) और एक ही डोमेन (Same domain) में रही, जैसा कि पाकिस्तान ने किया था।
LoC पर भी बढ़ा तनाव, नागरिकों की मौत
इसी बीच पाकिस्तान ने कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी में मोर्टार और हैवी आर्टिलरी से अंधाधुंध फायरिंग की। इस अकारण गोलीबारी (Unprovoked Firing) में 16 निर्दोष लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं।
भारत की दो टूक-गैर-उत्तेजक रुख तभी तक
भारतीय सेना ने दोहराया है कि वह संघर्ष को बढ़ावा नहीं देना चाहती लेकिन अगर पाकिस्तान इस तरह की उकसावे वाली कार्रवाई जारी रखता है तो भारत मुंहतोड़ जवाब देने को मजबूर होगा।