Pahalgam: पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने भारतीय वायुसेना तैयार
Indian Air Force Exercise: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इसी बीच भारतीय वायुसेना ने अब 'आक्रमण' युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इसके तहत पहाड़ी और जमीनी टारगेट पर हवाई हमलों का अभ्यास किया गया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भारतीय वायुसेना ने किया 'आक्रमण' युद्धाभ्यास
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कई सख्त कदम उठाए हैं। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास भी शुरू कर दिया है।
पायलट्स ने किया पहाड़ी और जमीनी ठिकानों पर हमले का अभ्यास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन एयरफोर्स ने 'आक्रमण' युद्धाभ्यास शुरू किया है। इस एक्सरसाइज में वायुसेना के पायलट पहाड़ी और जमीनी ठिकानों पर हमले का अभ्यास कर रहे हैं।
दुश्मन के ठिकानों पर सटीक बमबारी की प्रैक्टिस
सूत्रों के मुताबिक पूर्वी सेक्टर से वायुसेना के कई उपकरणों को सेंट्र्ल सेक्टर की तरफ रवाना किया गया है, जहां इस ड्रिल के तहत लंबी दूरी तक जाकर दुश्मन के ठिकानों पर सटीक बमबारी की जा रही है।
रियल वॉर सिचुएशन की एक्सरसाइज कर रहे पायलट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट वास्तविक युद्ध स्थिति के मुताबिक एक्सरसाइज कर रहे हैं। ताकि उन्हें जंग के हालातों में दुश्मन पर सटीक निशाना साधने का अनुभव हो।
आक्रमण युद्धाभ्यास का क्या है मकसद
आक्रमण युद्धाभ्यास का उद्देश्य अपनी क्षमता को बढ़ाने के साथ ही दुश्मन का खात्मा करना है। इस एक्सरसाइज में वायुसेना के टॉप पायलट्स शामिल हैं।
जमीन और पहाड़ों पर स्थित टारगेट को खत्म करने की ट्रेनिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आक्रमण एक्सरसाइज के दौरान पायलट्स को जमीन और पहाड़ों पर स्थित टारगेट को खत्म करने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए कई डिप्लोमैटिक फैसले
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि खत्म कर दी है। इसके अलावा भी कई डिप्लोमैटिक कदम उठाए गए हैं। पाकिस्तान को भारत की तरफ से कड़ा संदेश दिया गया है।