आतंक का Game Over! 5 देश जो बदला लेने में सबसे आगे, जानें कहां है भारत?
Fastest Terror Response Countries: पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर 5 बड़े फैसले लिए हैं, जिससे उसकी कमर टूटनी तय है। आतंकी हमलों के बाद बदला लेने में 5 देश सबसे आगे हैं, जो तेज, टारगेटेड और बेहद खतरनाक अंदाज में जवाब देते हैं। देखें लिस्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. इजरायल (Israel)
दुनिया का सबसे तेज बदला लेने वाला देश इजरायल को माना जाता है। उसकी नीत कहती है 'No Compromise With Terror', इजराइल अपनी नीति में साफ कहता है कि 'हम आतंकवादियों से बातचीत नहीं करते, उन्हें मारते हैं।' 1972 में म्यूनिख ओलंपिक हमले के बाद इजरायल ने 'ऑपरेशन रैथ ऑफ गॉड. चलाकर सभी जिम्मेदार आतंकियों को एक-एक कर खत्म कर दिया था। कुछ समय पहले ही जब हमास ने उस पर हमला बोला तो उसने गाजा में हमास आतंकियों को करीब-करीब पूरी तरह मिटा ही दिया है। अभी भी जंग जारी है और उसका जवाब दुनिया भर में चर्चा में रहा है। इजराइल अपने देश पर हुए किसी भी हमले के 24 घंटे में एयरस्ट्राइक कर देता है।
2. अमेरिका (USA)
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका को माना जाता है। जिसकी नीत कहती है 'We Don’t Wait, We Strike'...9/11 के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में सीधा युद्ध छेड़ा। 10 साल तक ओसामा बिन लादेन की तलाश की और पाकिस्तान में घुसकर उसे मार गिराया। ड्रोन अटैक, स्पेशल फोर्स ऑपरेशन और ग्लोबल इंटेलिजेंस नेटवर्क से अमेरिका आतंकी संगठनों को दुनिया के किसी भी कोने में ट्रैक कर खत्म कर देता है।
3. रूस (Russia)
आतंकी हमलों का बदला लेने में रूस भी टॉप देशों में शामिल है। उसकी सेना बेहद सटीक और बेरहम अंदाज में लेता है। उसकी नीत 'Silent But Ruthless' की है। साल 2004 के बेसलान स्कूल अटैक के बाद उसने चेचन विद्रोहियों के खिलाफ बहुत ही हिंसक मिलिट्री ऑपरेशन चलाया था। रूस का स्टाइल..बात कम, एक्शन ज्यादा और गुप्त तरीके से टारगेट खत्म करना है।
4. फ्रांस (France)
अपने देश पर हुए हमले का बदला लेने में फ्रांस भी पीछे नहीं है। 'Immediate Response, Global Message' नीति पर चलते हुए वह एक्शन लेता है। 2015 में पेरिस अटैक के तुरंत बाद फ्रांस ने ISIS ठिकानों परमल्टीपल एयरस्ट्राइक किए थे। फ्रांस ने साफ कहा था कि 'हम डरेंगे नहीं, बदला लेंगे।' फ्रेंच फोर्सेज ने सीरिया और इराक में ISIS के कई लीडर्स को टारगेट करके मार गिराया था।
5. भारत (India)
भारत आतंकियों से बदला लेने में सबसे टॉप देशों में शामिल है। हमारा देश लंबे समय तक संयम रखता रहा, लेकिन अब बदला लेने की नीति बदल चुकी है। 2016 के उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करके सीमा पार आतंकी ठिकानों को तबाह किया। 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर 300 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया। अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर 5 बड़े फैसले लेकर भारत सरकार ने बता दिया है कि आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी और किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगी।
डिस्क्लेमर: ये डिटेल्स और फैक्ट्स इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से हैं।