सार

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। आशंका है कि आतंकी जंगल में बंकर में छिपे हो सकते हैं। पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है।

नई दिल्ली: पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी जंगल के अंदर बंकर में छिपे होने की आशंका है। दक्षिण कश्मीर के जंगली इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। रात में इंसानों का पता लगाने वाले ड्रोन से तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इससे सेना को शक है कि आतंकी जंगल के अंदर बंकर में छिपे हैं। आशंका है कि बंकर में पहले से ही खाने-पीने का सामान जमा किया गया होगा। 

पहलगाम आतंकी हमले के ग्यारहवें दिन भी आरोपियों की तलाश जारी है। अनंतनाग इलाके में सर्च ऑपरेशन केंद्रित है। जंगल में आतंकियों के हथियार छिपाए गए हैं या नहीं, इसकी भी तलाश की जा रही है। सेना इंसानों की गंध पहचानने वाले प्रशिक्षित कुत्तों की मदद से जंगल में तलाशी ले रही है। जंगल से सटे गुर्जरों के गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले मिट्टी के घरों की भी तलाशी ली गई है। बॉर्डर पर और जवान तैनात किए जा रहे हैं। श्रीनगर समेत कई इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। 

टूरिस्ट जगहों पर पाबंदियों के चलते पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। 95% पर्यटकों ने कश्मीर की अपनी यात्रा रद्द कर दी है, जिससे स्थानीय व्यापारियों की कमाई ठप हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार को हालात सुधारने के लिए कोई योजना बनानी चाहिए। उन्होंने टूरिस्ट जगहों से पाबंदियां हटाने की भी मांग की है। रोजाना 15,000 पर्यटकों से गुलजार रहने वाला गुलमर्ग भी सूना पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सौ पर्यटक भी नहीं आ रहे हैं। गुलमर्ग में भी सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है।