सार
कश्मीर के आईजी वीके बिरदी ने बताया कि 2800 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 90 लोगों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। कश्मीर के आईजी वीके बिरदी ने बताया कि 2800 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 90 लोगों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में तलाशी अभियान जारी है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि लोगों के सहयोग से कार्रवाई की जा रही है।
इस बीच, कश्मीर में आतंकियों की तलाश 14वें दिन भी जारी है। अनंतनाग इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्धविराम उल्लंघन के कारण नियंत्रण रेखा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच, भारतीय सेना ने आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की। पंजाब के फिरोजपुर में सेना ने ब्लैकआउट ड्रिल की। उधर, पाकिस्तान ने मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को मामले से अवगत कराएंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोहराया कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का देश जैसा जवाब चाहता है, वैसा ही दिया जाएगा। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को पूरा समर्थन दिया।