सार

पहलगाम हमले से दो महीने पहले सैटेलाइट तस्वीरों की मांग बढ़ी। अमेरिकी कंपनी मैक्सार से ये तस्वीरें किसने खरीदीं, और क्या पाकिस्तानी कंपनी से संबंध है? जांच जारी...

पहलगाम: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी, से दो महीने पहले इस इलाके की सैटेलाइट तस्वीरों की मांग बढ़ गई थी। अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज से ये तस्वीरें किसने इतनी ऊंची कीमत देकर खरीदीं और क्या इनका आतंकी हमले से कोई संबंध है, यह अभी साफ़ नहीं है। लेकिन इस अमेरिकी कंपनी का एक पाकिस्तानी विवादित कंपनी से संबंध इस मामले को और भी रहस्यमय बना देता है।

दुनिया की प्रमुख सैटेलाइट कंपनियों में से एक है अमेरिका की मैक्सार टेक्नोलॉजीज। दुनिया भर की सरकारें और जांच एजेंसियां सुरक्षा सहित कई कामों के लिए मैक्सार से सैटेलाइट तस्वीरें खरीदती हैं। 2 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और कश्मीर के दूसरे इलाकों की सैटेलाइट तस्वीरों की मांग मैक्सार में अचानक बढ़ गई। इस दौरान पहलगाम की सैटेलाइट तस्वीरों के लिए मैक्सार को 12 आवेदन मिले। भले ही यह संयोग हो, लेकिन मांग में यह बढ़ोतरी असामान्य थी। क्योंकि फरवरी में पहलगाम और आसपास के इलाकों की सैटेलाइट तस्वीरों के लिए मैक्सार से संपर्क करने वालों की संख्या पहले के मुकाबले दोगुनी हो गई थी।

पाकिस्तानी कंपनी का रहस्य

पहलगाम हाल ही में कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बन गया था। जून 2024 से मैक्सार टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर पहलगाम की सैटेलाइट तस्वीरों की मांग आने लगी थी। यह पहला ऑर्डर पाकिस्तान स्थित बिजनेस सिस्टम्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (BSI) नाम की एक संदिग्ध कंपनी द्वारा मैक्सार के साथ करार करने के बाद आया था। यह स्पष्ट नहीं है कि मैक्सार से पहलगाम की सैटेलाइट तस्वीरें मांगने वाली कंपनी BSI ही थी या नहीं। लेकिन एक पाकिस्तानी विवादित कंपनी द्वारा अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी के साथ करार करने के बाद पहलगाम की सैटेलाइट तस्वीरों की मांग में अचानक बढ़ोतरी को हल्के में नहीं लिया जा सकता, ऐसा रक्षा विशेषज्ञों ने कहा। इसकी वजह बिजनेस सिस्टम्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का संदिग्ध बैकग्राउंड है।

BSI एक ऐसी कंपनी है जिस पर अमेरिका में संघीय अपराध के आरोप लगे हैं। इस कंपनी के संस्थापक ओबैदुल्ला सईद को पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग को उच्च-प्रदर्शन वाले कंप्यूटर उपकरण और सॉफ्टवेयर अवैध रूप से निर्यात करने के आरोप में अमेरिका में एक साल की सजा हुई थी। पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग पाकिस्तान की आधिकारिक सरकारी एजेंसी है जो परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल बनाने और उनका परीक्षण करने के लिए जिम्मेदार है।

आम आदमी के लिए महंगी कीमत

पहलगाम आतंकी हमले से महज दो महीने पहले मैक्सार टेक्नोलॉजीज से पहलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, पुंछ, राजौरी और बारामूला जैसे कश्मीरी इलाकों की सैटेलाइट तस्वीरें मांगने वाले लोग कोई आम या मामूली लोग नहीं थे। मैक्सार की सैटेलाइट तस्वीरों की कीमत तीन लाख रुपये से शुरू होती है। तस्वीरों का रेजोल्यूशन बढ़ने के साथ उनकी कीमत भी बढ़ती है। यह साफ़ नहीं है कि मैक्सार टेक्नोलॉजीज से पहलगाम की तस्वीरें किसने खरीदीं, लेकिन यह जांच होनी चाहिए कि इनकी मांग किसने की थी। अभी यह साफ़ नहीं है कि इन सैटेलाइट तस्वीरों का इस्तेमाल पहलगाम आतंकी हमले में किया गया था या नहीं।