सार

Operation Sindoor: ग्लोबल टाइम्स द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर फर्जी तस्वीरें चलाने पर भारत ने चीन को चेताया। भारतीय दूतावास ने कहा-फैक्ट्स चेक करें, प्रोपेगेंडा न फैलाएं। जानिए पूरी खबर।

Operation Sindoor: भारत ने चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स (Global Times) पर फर्जी प्रचार फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर भारत के क्रूज मिसाइल हमलों को लेकर ग्लोबल टाइम्स ने पुराने क्रैश हुए फाइटर जेट्स की तस्वीरों को वर्तमान ऑपरेशन से जोड़कर चलाया जिस पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया।

भारतीय दूतावास ने चीन में X (पूर्व ट्विटर) पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा: डियर ग्लोबल टाइम्स, किसी भी खबर को चलाने से पहले तथ्य जांचना और स्रोतों को क्रॉस वेरिफाई करना आपकी जिम्मेदारी है। इस तरह के Disinformation से बचें।

 

 

फर्जी तस्वीरों से फैलाया गया भ्रम

सरकारी फैक्ट-चेक इकाई PIB Fact Check ने स्पष्ट किया है कि जो विमान दुर्घटनाओं की तस्वीरें ग्लोबल टाइम्स और प्रोपाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा वायरल की गई हैं, वे राजस्थान में 2024 में क्रैश हुए मिग-29 और पंजाब में 2021 में क्रैश हुए मिग-21 की हैं। इनका ऑपरेशन सिंदूर से कोई लेना-देना नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि: पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए निर्मम आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। भारत ने बताया कि इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े The Resistance Front (TRF) ने अंजाम दिया। भारतीय दूतावास ने कहा कि हत्याएं नजदीक से सिर में गोली मारकर की गईं, परिवारों को जानबूझकर इस वीभत्सता का गवाह बनाया गया।

भारत ने TRF का ज़िक्र संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति की रिपोर्ट में मई और नवंबर 2024 में भी किया था लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इसे नकारा और आतंकियों पर कार्रवाई नहीं की।

9 ठिकानों पर 24 मिसाइल हमले

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई दी और कहा कि हमारे जवानों ने सतर्कता, संवेदनशीलता और सटीकता के साथ कार्रवाई की ताकि एक भी नागरिक हताहत न हो।

जिन ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए, वे हैं:

  1. मुजफ्फराबाद
  2. कोटली
  3. बहावलपुर
  4. रावलकोट
  5. चकस्वारी
  6. भिम्बर
  7. नीलम घाटी
  8. झेलम
  9. चकवाल

ये सभी क्षेत्र पाकिस्तान या POK में स्थित हैं और आतंकी गतिविधियों के हब के रूप में चिन्हित थे।

पाकिस्तान पर सवाल, चीन को चेतावनी

भारत ने स्पष्ट कहा है कि पाकिस्तान ने न सिर्फ अब तक किसी आतंकी पर कार्रवाई नहीं की बल्कि उल्टा झूठा प्रचार कर रहा है। वहीं, चीन के मीडिया आउटलेट को प्रोपेगेंडा फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने की सख्त सलाह दी गई है।