सार

इस तस्वीर में हवाई हमले के बाद घायल जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी अस्पताल में इलाज करवाता दिख रहा है।

Operation Sindoor First Photo Released: (नई दिल्ली) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले का भारत ने बदला ले लिया है। हवाई हमले करके पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने में भारत कामयाब रहा है। भारत के हवाई हमले की पहली तस्वीर अब सामने आई है। इस तस्वीर में हवाई हमले के बाद घायल जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी अस्पताल में इलाज करवाता दिख रहा है।

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला करके 26 लोगों को मार डाला था। इस हमले का बदला लेने की मांग भारतीय कर रहे थे। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए।
आतंकी हमले के निशाने:

  1. अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर बहावलपुर, जैश का मुख्य कार्यालय।
  2. सांबा के सामने सीमा से 30 किमी दूर मुरीदके। लश्कर का कैंप।
  3. पुंछ-राजौरी नियंत्रण रेखा से 35 किमी दूर गुलपुर।
  4. लश्कर का कैंप, सवाई। POK के तंगधार सेक्टर में सीमा से 30 किमी अंदर।
  5. बिलाल कैंप, जैश का लॉन्चपैड।
  6. राजौरी- लश्कर का कोटली कैंप - नियंत्रण रेखा से 15 किमी।
  7. यह लश्कर का बम बनाने का कैंप है।
  8. बरनाला कैंप: नियंत्रण रेखा से 10 किमी। (राजौरी)
  9. सर्जिकल कैंप (जैश का कैंप) सांबा-कठुआ क्षेत्र में सीमा से लगभग 8 किमी।
  10. सियालकोट - हिजबुल का ट्रेनिंग कैंप। सीमा से 15 किमी।

पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की
पाकिस्तानी मीडिया एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद पूर्व इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान के सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान अलर्ट पर हैं।

हवाई सेवाएं बंद
हवाई हमले के बाद, चंडीगढ़ और अमृतसर सहित जोधपुर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, भुज, जामनगर और राजकोट में आज दोपहर 12 बजे तक हवाई सेवाएं बंद कर दी गई हैं। श्रीनगर सहित 11 हवाई अड्डों का संचालन रोक दिया गया है। इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर हवाई अड्डे शामिल हैं। एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह सहित 9 हवाई अड्डों के लिए सेवाएं दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी।

पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस हमले के बाद कई अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद कर दिया है।