New Delhi Railway station stampede: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station - NDLS) पर मची अफरातफरी के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में 10 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब महाकुंभ (Maha Kumbh) के लिए जा रही दो ट्रेनों की देरी के कारण भारी भीड़ उमड़ पड़ी और प्लेटफॉर्म पर हालात बेकाबू हो गए। इस विभत्स हादसा पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल तक दु:ख जता चुके हैं।

कैसे हुई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात 8 बजे के करीब प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा थी। यह यात्री प्रयागराज (Prayagraj) जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। अचानक ट्रेनों में देरी की खबर आई, जिससे यात्रियों में बेचैनी बढ़ गई और प्लेटफॉर्म पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। रेलवे स्टेशन के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस भगदड़ (Stampede) में कम से कम 18 यात्रियों की जान चली गई।

 

Scroll to load tweet…

 

रेलवे ने किया इनकार, फिर भी जांच के आदेश

एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मृतकों की पुष्टि की है। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने पहले किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की थी।

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने घटना के बाद कहा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ (RPF) मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

पीएम मोदी ने घटना पर दु:ख जताया

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने मृतक लोगों के परिजन के प्रति अपनी संवेदना जतायी है।

 

Scroll to load tweet…

 

दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्वीट करने के बाद गलती सुधारी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वीके सक्सेना ने X (Twitter) पर लिखानई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी और भगदड़ के कारण दुखद हादसा हुआ है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। पुलिस और प्रशासन से स्थिति को तुरंत संभालने को कहा गया है।

हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने अपने पोस्ट में से 'मौत' और 'भगदड़' जैसे शब्द हटा दिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को तैनात किया गया, जबकि चार दमकल गाड़ियों को भी मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें:

Alzheimer रोग का इलाज होगा संभव, रिसर्च में आए चौकाने वाले रिजल्ट, जगी उम्मीद