नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मंगलवार को ईडी (Enforcement Directorate) दूसरे राउंड की पूछताछ कर सकती है। गांधी परिवार के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी (ED) जांच चल रही है। माना जा रहा है कि मंगलवार को श्रीमती गांधी ईडी के समक्ष पेश होंगी। अधिकारियों ने कहा कि ईडी के जांच अधिकारी द्वारा अपना बयान दर्ज करने के लिए उसके 26 जुलाई को दोपहर में फेडरल जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने की उम्मीद है। हालांकि, पहले उन्हें सोमवार को तलब किया गया था लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था।

पहले दिन की जांच में 28 से अधिक सवाल

75 पांच वर्षीय सोनिया गांधी से 21 जुलाई को पहले दिन ईडी ने कई घंटे पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार यहां उन्होंने ईडी द्वारा पूछे गए 28 सवालों के जवाब दिए। नेशनल हेराल्ड अखबार को संचालित करने वाली कंपनी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमतताओं की जांच एजेंसी कर रही है, जिसमें सोनिया गांधी व राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ के पहले कोविड प्रोटोकॉल होगा फॉलो

ईडी अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन ही पूछताछ की तरह इस बार भी पूछताछ के पहले सोनिया गांधी की कोविड जांच कराई जाएगी। कोविड रिपोर्ट आने के बाद, उनके यहां रहने पर अन्य प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा जैसे डॉक्टर्स टीम, एंबुलेंस की तैनाती आदि।

कांग्रेस ने ईडी कार्रवाई की निंदा की

कांग्रेस ने सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी जांच की कार्रवाई की निंदा की है। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।

सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर हो रही जांच

2013 में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने निजी तौर पर शिकायत की थी। स्वामी की शिकायत के बाद लोअर कोर्ट ने यंग इंडियन के खिलाफ आईटी जांच का आदेश दिया था। सोनिया गांधी और राहुल गांधी, यंग इंडियन के मुख्य शेयर होल्डर्स हैं। दोनों के पास 70 प्रतिशत से अधिक का शेयर है। स्वामी ने गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी और धन का दुरुपयोग करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। 
पिछले साल फरवरी में दिल्ली हाई कोर्ट ने गांधी परिवार को नोटिस जारी कर स्वामी की याचिका पर जवाब मांगा था। ईडी ने अप्रैल में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से इस मामले में पूछताछ की थी।

कांग्रेस ने दिया जवाब

कांग्रेस ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में कोई गलत काम नहीं किया गया है। यंग इंडियन, एक नान प्रॉफिट कंपनी है। इसकी स्थापना कंपनीज एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत की गई है, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग का कोई सवाल ही नहीं हो सकता है। ईडी के अनुसार, लगभग 800 करोड़ रुपये की संपत्ति एजेएल के पास है। ईडी, गांधी परिवार से जानना चाहती है कि यंग इंडियन अपनी जमीन और भवन संपत्ति को किराए पर देने की कमर्शियल एक्टीविटीज को कैसे अंजाम दे रही थी।

यह भी पढ़ें:

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

संसद मानसून सत्र से कांग्रेस के चार सांसद निलंबित, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

गोवा में कथित अवैध बार मामला: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को भेजी लीगल नोटिस, श्रीनिवास ने खोली पोल

भांग खाने वाला नहीं करता rape-मर्डर या डकैती! BJP MLA का दावा, बोले-सरकार दे भांग को बढ़ावा

द्रौपदी मुर्मु को यहां मिला महज 1 वोट, यशवंत सिन्हा की 3 राज्यों में नहीं हुई बोहनी, देखिए लिस्ट कहां-कौन भारी

Draupadi Murmu की पहाड़पुर से रायसीना हिल तक पहुंचने की अनकहीं दास्तां...आदिवासी बेल्ट की खुशी की क्या है वजह