PM Modi Delhi Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में 4500 करोड़ रुपये की विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्लीवासियों को भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सहयोगी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज जो भी प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है उसमें गरीबों का घर है, स्कूल-कॉलेज हैं। मैं उन माताओं बहनों को बधाई दे रहा हूं जिनकी एक तरह से नया जीवन शुरू हो रहा है, झुग्गी झोपड़ी की जगह नया पक्का घर मिला है। यह नई आशाओं और सपनों का घर है। मैं आपकी उत्सव का हिस्सा बनने आया हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से उन साथियों को, उन माताओं, बहनों को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर, ये नई शुरुआत ही तो है।
मोदी ने कहा कि जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं।
यह भी पढ़ें: झुग्गी-झोपड़ी वालों को 1675 फ्लैट्स...PM मोदी ने दिल्ली में किया क्या-क्या लांच
पीएम मोदी ने कहा कि देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश 'विकसित भारत' के निर्माण में जुटा है। 'विकसित भारत' में देश के हर नागरिक के पास पक्के घर हों, ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं। इस संकल्प में दिल्ली की बहुत बड़ी भूमिका हैं, इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरू किया।
पीएम ने कहा कि 'स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,' गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं।इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं।
साल 2025 नई संभावनाएं लेकर आ रहा है…
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी।
उन्होंने कहा कि ये वर्ष विश्व में भारत में अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का होगा। ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा। ये वर्ष युवाओं को नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में आगे बढ़ाने का होगा। ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का होगा।
पीएम ने कहा कि ये वर्ष women led development के हमारे मंत्र को नई ऊंचाई देने का होगा। ये वर्ष ease of living और quality of life बढ़ाने का होगा।
यह भी पढ़ें:
'फरिश्ते दिल्ली के' स्कीम पर खींचतान पर SC की फटकार, लाइन पर ‘सुपर सरकार’