सार
College girls harrassment case: तमिलनाडु की एक युवती ने DMK युवा विंग नेता देइवसेयल पर यौन शोषण और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। AIADMK ने DMK पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है।
College girls harrassment case: तमिलनाडु के अरक्कोणम ज़िले की 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपने पति और DMK (Dravida Munnetra Kazhagam) से जुड़े 40 वर्षीय नेता देइवसेयल (Deivaseyal) पर यौन उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि उसका पति उसे नेताओं के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था और मना करने पर जानवरों की तरह काटता था।
पीड़िता ने बताया: वह कॉलेज ले जाते वक्त मुझे मारता था, मेरा मोबाइल तोड़ देता था और कहता था कि शिकायत करने से कुछ नहीं होगा, पुलिस उसे ही सपोर्ट करेगी। उसकी वजह से मैंने ज़हर खाने की कोशिश की थी।
20 साल की लड़कियों को नेताओं के साथ सुलाना उसका काम है
छात्रा का आरोप है कि देइवसेयल खुद को DMK युवा विंग का डिप्टी सेक्रेटरी बताता है और उसका असली काम युवा लड़कियों को नेताओं के पास भेजना है। उसने कहा कि वह मुझे कार में प्रताड़ित करता था और कहता था, इन आदमियों के साथ सो जाओ। मैं घर से भी बाहर नहीं निकल सकती, परीक्षा भी नहीं दे पाई।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से लगाई गुहार
पीड़िता ने भावुक अपील करते हुए कहा कि वह मुझे सबके सामने गालियां देता है। मैं MK Stalin से अपील करती हूं कि वह कार्रवाई करें, वरना मैं आत्महत्या कर लूंगी।
AIADMK ने DMK पर लगाए संरक्षण के आरोप
AIADMK (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) ने दावा किया है कि देइवसेयल को बचाने के लिए पुलिस ने पहले केस दर्ज करने से इनकार कर दिया था। AIADMK नेता एडप्पाडी के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: DMK राज में पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता। हमारी पार्टी के विधायक एस. रवि ने आवाज उठाई, तब जाकर पुलिस हरकत में आई।
स्कूल शिक्षा मंत्री से संबंधों का भी दावा
पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उसके पति के संबंध राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी (Anbil Mahesh Poyyamozhi) से भी हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं।
DMK की प्रतिक्रिया और AIADMK का पलटवार
DMK ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के अनुसार पार्टी भी आंतरिक कार्रवाई करेगी। वहीं AIADMK ने इस प्रकरण की तुलना 2019 के कुख्यात Pollachi Sex Abuse Case से की है, जिसमें सत्तारूढ़ दल के संरक्षण का आरोप था।
Pollachi केस की याद दिलाते हुए AIADMK का हमला
पलानीस्वामी ने तीखे शब्दों में लिखा: Pollachi केस का हवाला देने वाले स्टालिन को अब अरक्कोणम पर जवाब देना चाहिए। क्या यह डमी डैड सरकार DMK नेता पर कार्रवाई करेगी? अगर नहीं, तो AIADMK सड़कों पर उतरेगी।