Mumbai Terror Attacks: 26/11/2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा इस समय NIA (National Investigation Agency) की हिरासत में है। उसे दिल्ली में NIA के मुख्यालय में बने बेहद सुरक्षित सेल में रखा गया है।

14x14 फीट के इस सेल की 24 घंटे CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है। यहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों का पहरा होता है। यह सेल CGO कॉम्प्लेक्स में NIA बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। राणा के यहां रखे जाने के बाद इसे किले में बदल दिया गया है। सेल के बाहर अतिरिक्त दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। बिना मंजूरी कोई अंदर नहीं जा सकता।

NIA के 12 अधिकारी जा सकते हैं तहव्वुर राणा के सेल में

राणा को जिस कोठरी में बंद किया गया है उसमें कई-परत वाली डिजिटल सिक्योरिटी सिस्टम लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों से हर इंच की निगरानी रखी जाती है। सेल में सिर्फ 12 नामित NIA अधिकारियों को ही जाने की अनुमति है। राणा के सोने के लिए जमीन पर बिस्तर लगाया गया है। कोठरी के भीतर एक बाथरूम है। राणा को सेल में ही भोजन, पीने का पानी, दवा सभी कुछ मिल रहा है।

18 दिन की NIA हिरासत में है तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से लाने के बाद पटियाला हाउस स्थित विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। उसकी पेशी के समय कोर्ट रूम में मौजूद सभी गैर-जरूरी कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया था। जज चंदर जीत सिंह ने राणा को 18 दिन की NIA हिरासत में भेजा। NIA ने 20 दिन हिरासत की मांग की थी।

राणा बिना किसी कानूनी सलाहकार के कोर्ट में पेश हुआ। जज ने बताया कि उसे दिल्ली लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के जरिए कानूनी सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद वकील पीयूष सचदेवा को उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया गया।