केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत जोड़ो के बारे में बात करने वाले राहुल गांधी धोखेबाज हैं।

Rajeev Chandrasekhar slams Rahul Gandhi: केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत जोड़ो के बारे में बात करने वाले राहुल गांधी धोखेबाज हैं। कांग्रेस सरकार व कांग्रेस पार्टी धार्मिक आधार, भाषा और जाति के आधार पर देश में दरारें पैदा कर रही है। लोगों में मतभेद और विभाजन पैदा कर हर दिन कुछ न कुछ आधार बनाकर बांटने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हिंदू मंदिरों पर टैक्स लगाकर धर्म के नाम पर लोगों को कांग्रेस ने बांटने की शुरूआत कर दी है।

लोगों को बांट रहे राहुल और उनकी पार्टी...

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा कि भारत जोड़ो के बारे में बात करने वाले राहुल गांधी धोखेबाज हैं। उनकी सरकार और पार्टी धार्मिक, जाति और भाषा के आधार पर दरारें, मतभेद और विभाजन पैदा करने के लिए हर दिन सब कुछ कर रही है। अकेले हिंदी मंदिरों पर यह टैक्स (मस्जिद या गैर हिंदू पूजा स्थलों पर नहीं) मुगल-युग, मध्ययुगीन जजिया कर का राहुल संस्करण है जो केवल हिंदुओं द्वारा एकत्र किया गया था। उन्होंने कहा कि हिंदू भक्तों का पैसा हमेशा की तरह प्रथम परिवार, ठेकेदारों और साथियों के कांग्रेसी तंत्र की लूट की अंतहीन भूख को पूरा करने के लिए खर्च किया जाएगा।

 

Scroll to load tweet…

 

दरअसल, कर्नाटक राज्य में मंदिरों की आय पर कुछ प्रतिशत टैक्स लगाकर उनके जीर्णोद्धार व रखरखाव या श्रद्धालुओं को सुविधाओं पर खर्च किया जाने का प्रावधान है। बताया जा रहा है कि मंदिरों को कर देने के लिए सरकार ने आय वर्ग तय किया हुआ है।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर नहीं होगा विचार, हाईकोर्ट ने अपना आदेश लिया वापस