IMD Weather Alert: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हालात बिगड़े हैं, वहीं दिल्ली-एनसीआर में अब भी लोग झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज यहां बादल छाए रहेंगे और शाम को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

IMD Weather Alert: पहाड़ी इलाकों में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है। राहत बनकर आई बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। कहीं पहाड़ों से मलबा गिर रहा है तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। नदियां और नाले भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं।तेज बारिश की वजह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा, आदि कैलाश और पूर्णागिरी धाम की यात्रा बार-बार रुक रही है।

हिमाचल में जानलेवा हालात

हिमाचल के कांगड़ा जिले में भारी बारिश के कारण मनूनी खड्ड में बहे मजदूरों में से तीन के शव गुरुवार को मिले। इससे पहले दो शव बुधवार को बरामद किए गए थे। अब भी तीन लोग लापता हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। बारिश से जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भागी एक महिला लवली को सुरक्षित बचा लिया गया। इस हादसे में डोडा,चंबा, देवरिया और कांगड़ा के कुल पांच लोगों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें: Lucknow के लाल ने रच दिया इतिहास: ISS में कदम रखने वाले शुभांशु शुक्ला बने पहले भारतीय

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट

देश के कई हिस्सों में जहां भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं दिल्ली-एनसीआर में लोग अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में राहत की बारिश हो सकती है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। ऐसे में दिल्लीवालों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।