रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस विधेयक से तीनों सेनाओं को एक साथ काम करने को बढ़ावा मिलेगा। वे भविष्य में पैदा होने वाली चुनौतियों का बेहतर तरीके से मुकाबला कर सकेंगी।