Operation Shield:पाकिस्तान सीमा से लगे राज्यों में आज रात 8 बजे 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट होगा और सायरन बजेंगे। ऑपरेशन शील्ड के तहत ये मॉकड्रिल लोगों को आपात स्थिति के लिए तैयार करेगी।

Operation Shield: पाकिस्तान सीमा से लगे राज्यों में आज ऑपरेशन शील्ड के तहत बड़ी सुरक्षा मॉकड्रिल की जाएगी। इस दौरान रात 8 बजे पूरे इलाके में 15 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा और सायरन बजेंगे। इसका मकसद लोगों को आपात स्थिति के लिए तैयार करना है।

किस राज्य में होगा मॉकड्रिल?

यह मॉकड्रिल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा जैसे सीमावर्ती राज्यों में होगी। खास तौर पर जम्मू और कश्मीर डिविजन में पूरी तैयारी की गई है। इस अभ्यास में लोगों को सिखाया जाएगा कि अगर सीमा पर गोलाबारी या कोई बड़ा खतरा होता है, तो कैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जाए, और जरूरत पड़ने पर अस्पताल तक कैसे जाया जाए।

लोगों को दी गई ये सलाह

सायरन बजते ही सभी लोगों को इनवर्टर लाइट, सोलर लाइट, टॉर्च, मोबाइल लाइट और वाहनों की लाइट बंद करने की सलाह दी गई है। साथ ही, खिड़कियों और दरवाजों पर पर्दे डालने को कहा गया है ताकि कोई भी रोशनी बाहर न दिखे। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने साफ किया है कि मॉकड्रिल के दौरान अस्पतालों और अन्य आपात सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा ये सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी।

यह भी पढ़ें: Sindoor Controversy: महिला पुलिसकर्मियों को जबरदस्ती लगाया सिंदूर, हुगली में तनाव का माहौल

हरियाणा में भी मॉकड्रिल को लेकर तैयारी पूरी

हरियाणा में भी मॉकड्रिल को लेकर पूरी तैयारी की गई है। ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत यहां हवाई हमलों और ड्रोन हमलों से निपटने की व्यवस्था की जांच की जाएगी। पूरे प्रदेश के सभी जिलों में शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक नागरिक सुरक्षा से जुड़ा अभ्यास किया जाएगा, ताकि किसी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।