सार
Prasad Babu, एक Auto Driver, जो महज Screwdriver और Blade से 1 मिनट में Bike चोरी कर लेता था। Bengaluru, Tamil Nadu और Andhra Pradesh में काफी संख्या में Two-Wheelers चोरी कर चुका था। पुलिस ने 112 बाइक बरामद कीं हैं।
Bike lifting mastermind Prasad Babu arrested: Screwdriver, एक छोटा Blade और पत्थर....और मुश्किल से 60 सेकेंड और कोई भी गाड़ी पलक झपकते हो गई पार। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि गाड़ियों को चुराने वाले Prasad Babu की बाइक चोरी का तरीका है। जो महज 1 मिनट में किसी भी बाइक का लॉक तोड़कर फरार हो जाता था। तीन साल में प्रसाद बाबू ने Bengaluru, Tamil Nadu और Andhra Pradesh से न जाने कितने बाइक उड़ाए। हालांकि, वह पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस ने करीब 112 चोरी की बाइक्स भी बरामद की हैं।
कैसे करता था चोरी?
30 वर्षीय Prasad Babu पहले एक मैकेनिक था। हालांकि, मैकेनिक का काम छोड़कर वह बाद में Auto Driver बन गया। ऑटो ड्राइवर बनते ही प्रसाद बाबू के मन का शैतान जाग उठा। दिन में ऑटो चलाता और् रात की बस से Bengaluru पहुंचता। कम रोशनी वाले इलाकों में स्काउटिंग करता और चौड़ी गलियों में पार्क की गई बाइक्स को टारगेट करता। पुलिस की मानें तो बाइक को उड़ाने में प्रसाद को महज 60 सेकेंड ही लगता। वह अपने पास मौजूद Screwdriver को हैंडल लॉक के जोड़ में फंसाता और टैक्टिस से एक झटके में लॉक तोड़ देता। कुछ वायर एडजस्टमेंट करने के बाद बाइक स्टार्ट कर लेता और रातों-रात बेंगलुरू से आंध्र प्रदेश भाग जाता। प्रसाद बाबू का यह धंधा तीन सालों तक खूब चला।
कितने में बेचता था चोरी की बाइक?
हालांकि, वह चोरी की बाइक्स से अधिक मुनाफा नहीं कमाता था। वह औने पौने दामों में उन बाइक्स का सौदा करता। पुलिस के अनुसार, चोरी की बाइक्स को Prasad Babu सस्ते दामों पर बेचता था। पुलिस ने बताया कि अगर कोई स्कूटी वह चुराता तो उसे महज ₹10,000 – ₹20,000 में बेच देता तो बाइक को वह ₹25,000 – ₹30,000 में बेचता था। Royal Enfield (Bullet) या कोई नई बाइक की कीमत वह ₹30,000+ लगाता था। यह इसलिए क्योंकि खरीदार को भी पता होता कि बाइक्स चोरी की हैं तो वे इसे सस्ते में खरीदते थे।
अब पुलिस की गिरफ्त में प्रसाद बाबू
हालांकि, तीन साल बाद प्रसाद बाबू पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पुलिस ने 112 चोरी की बाइक्स भी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक्स में Royal Enfield, Scooters और अन्य मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इसमें 12 बाइक्स Tamil Nadu पुलिस को सौंप दी गईं। 100 बाइक Bengaluru, Kolar और Andhra Pradesh के असली मालिकों को लौटाई जाएंगी। यह पहली बार है जब प्रसाद बाबू अरेस्ट हुआ है।
क्या आपका वाहन सुरक्षित है?
बाइक चोरी आम बात है। हालांकि, बाइक की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी इंतजाम अगर कर लिया जाए तो यह काफी हद तक लिफ्टिंग से बचायी जा सकती है।
बाइक चोरी से बचने के लिए क्या करें?
- GPS ट्रैकर लगवाएं
- Double Lock System का इस्तेमाल करें
- CCTV कवरेज वाले इलाकों में बाइक पार्क करें
- Stronger Handle Lock और Disc Lock का इस्तेमाल करें
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात, सुनी उनकी परेशानियां