सार
हजारीबाग के डुमरौन गांव में महाशिवरात्रि पर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया गया।
महाशिवरात्रि के मौके पर हजारीबाग के इचाक प्रखंड के डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव और आगजनी की जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हजारीबाग में स्थिति तनावपूर्ण
उपद्रवियों ने तीन बाइक और एक कार को आग के हवाले कर दिया, जबकि कई अन्य दोपहिया और तिपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई। हालांकि अभी स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया है। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पुलिस कैंप कर रही है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
महाशिवरात्रि के दिन हजारीबाग के भारत चौक पर पताका और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर उपद्रवियों ने कई बाइकों में आग लगा दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और भारी पुलिस बल तैनात कर निगरानी रखी जा रही है।