Earthquake in Nepal: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में पहला भूकंप काठमांडू के पास आया, जबकि दूसरा झटका बिहार बॉर्डर के करीब महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता  6.1 और 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में था और यह तड़के करीब 2:36 बजे आया।

पटना तक हिली धरती

नेपाल में आए भूकंप के झटके बिहार और पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए। पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर और सिलीगुड़ी समेत कई जिलों में धरती हिल गई। झटकों की वजह से लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए, जबकि कई लोगों की नींद भी टूट गई।

 

Scroll to load tweet…

 

किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं

 फिलहाल, किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि इस तीव्रता का भूकंप हलचल जरूर मचाता है और केंद्र के आसपास के इलाकों में मामूली नुकसान पहुंचा सकता है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर  थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस गहराई पर आया भूकंप सतह पर अधिक प्रभाव डाल सकता है, जिससे हल्के झटकों के साथ भवनों में दरार या छोटे स्तर पर नुकसान हो सकता है।

इन देशों में भी महसूस हुए भूकंप के झटके 

नेपाल, भारत, पाकिस्तान और तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में 5.5 और 6.1 तीव्रता के भूकंप आए जिसका असर बिहार, पश्चिम बंगाल, तिब्बत और पाकिस्तान तक देखा गया।