West Bengal Road Accident: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में शादी से लौट रही बोलेरो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांवों में मातम का माहौल है।
West Bengal Road Accident: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी बोलेरो SUV की तेज रफ्तार ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।
नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
यह हादसा नेशनल हाईवे-18 पर नमशोल इलाके के पास हुआ। बोलेरो में सवार सभी लोग पुरुलिया के आदबाना गांव से झारखंड के तिलैतांड जा रहे थे। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और पहचानना तक मुश्किल हो गया।
मौके पर ही तोड़ दिया दम
हादसा होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत टीम को सूचना दी। घायलों को तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि सभी नौ लोग पहले ही दम तोड़ चुके थे।
यह भी पढ़ें: Bihar Police Constable Bharti 2025: सिटी स्लिप जारी, एग्जाम डेट वाइज देखें कब आएगा एडमिट कार्ड
गांवों में मातम का माहौल
यह हादसा पूरे इलाके में शोक की लहर फैला गया है। जो लोग कुछ घंटे पहले तक शादी की खुशी में शामिल थे, अब उनके गांवों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट में तेज रफ्तार और लापरवाही को इस घटना की वजह बताया गया है। प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।