सार

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी सांसद नीरज शेखर के बीच तीखी बहस हुई। 

Mallikarkun Kharge to Neeraj Shekhar: राज्यसभा (Rajya Sabha) में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण (President’s Address) पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और बीजेपी सांसद नीरज शेखर (Neeraj Shekhar) के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यह विवाद तब शुरू हुआ जब खड़गे रुपये के डॉलर (Rupee vs Dollar) के मुकाबले गिरने पर बोल रहे थे और नीरज शेखर ने उन्हें बीच में टोक दिया।

तेरा बाप का भी मैं साथी था…

बीजेपी सांसद नीरज शेखर के टोकने पर खड़गे भड़क गए। उन्होंने डांटने वाले लहजे कहा: तेरा बाप का भी मैं ऐसा साथी था। तू क्या बात करता है? तुझको लेकर घूमा। चुप, चुप, चुप बैठ। हालांकि, खड़गे का लहजा पूरी तरह से एक परिवार के सदस्य को डांटने सरीखा था लेकिन उनके उस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया और सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा: चंद्रशेखरजी इस देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे। उनके प्रति सम्मान असीमित है। कृपया उनका नाम इस संदर्भ में न लिया जाए।

खड़गे को बयान वापस लेने की सलाह, बीजेपी पर लगाए आरोप

सभापति ने खड़गे से उनके बयान को वापस लेने की सलाह दी और कहा: आप 'आपके बाप' जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, क्या इसे प्रमाणित किया जा सकता है? हमें चंद्रशेखर जी (Chandra Shekhar) के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। कृपया इस टिप्पणी को वापस लें।

इस पर खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि उनका किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था। उन्होंने कहा: चंद्रशेखर जी और मैं एक साथ जेल में बंद रहे थे इसलिए मैंने कहा कि वह मेरे साथी थे। लेकिन आप इस तरह खड़े हो गए, जैसे..."

खड़गे ने बीजेपी पर लगाया अपमान का आरोप

इसके बाद खड़गे ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि अपमान करने की आदत कांग्रेस की नहीं बल्कि बीजेपी की है। उन्होंने कहा: मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) जी का सबसे ज्यादा अपमान इन्हीं लोगों ने किया। कभी कहा गया कि वह नहाते वक्त रेनकोट पहनते हैं, कभी कहा कि वह कुछ बोलते नहीं हैं, कभी कहा गया कि वह सरकार नहीं चला सकते। उन्होंने इन सारी बातें सह लीं लेकिन देशहित में चुप रहे। उन्हें ‘मौनी बाबा’ तक कहा गया। यह अपमान करने की आदत बीजेपी की है, हमारी नहीं।

दिग्गज समाजवादी लीडर पूर्व पीएम चंद्रशेखर के सुपुत्र हैं नीरज शेखर

नीरज शेखर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व सांसद हैं और 2019 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर समाजवादी आंदोलन के अगुवा नेताओं में रहे हैं। वह देश के प्रधानमंत्री रहे चुके हैं। चंद्रशेखर ने अक्टूबर 1990 से जून 1991 तक भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) के रूप में कार्य किया था।

यह भी पढ़ें:

475 साल की जेल की सज़ा: पिटबुल को फाइटिंग के लिए ट्रेन करने का खौफनाक अंजाम