मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह काफी शालीनता के साथ हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनता ने मोदी मोदी के नारे भी लगाए। डॉ मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ ही डिप्टी सीएम पद की शपथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने ली।
- Home
- National News
- MP में BJP सरकार : सीएम बने डॉ मोहन यादव, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ
MP में BJP सरकार : सीएम बने डॉ मोहन यादव, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ
;Resize=(380,220))
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई मंत्रियों व दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा डॉ मोहन यादव को सीएम और जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई।
- FB
- TW
- Linkdin
शालीनता के साथ हुआ शपथ ग्रहण समारोह
सीएम का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
राष्ट्रगान के साथ सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को सम्पन्न किया गया। बैंड की धुन पर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।
सीएम और डिप्टी सीएम ने ली शपथ
डॉ मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ। उन्हें राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शपथ दिलाई। उनके बाद जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी शपथ ली, उन्हें भी राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर से पहुंचे। यहां से वे अपनी कार में सवार होकर शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे। लाल परेड ग्राउंड में करीब 20 साल बाद सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है। यहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रौच्चारण कर शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया जाएगा।
पीएम मोदी पहुंचे एयरपोर्ट
राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर कुछ ही देर में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस अवसर पर खुद पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। पीएम मोदी भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। शिवराज सिंह चौहान, डॉ नरोत्तम मिश्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई दिग्गज नेता भी पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे भोपाल
मध्यप्रदेश में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भोपाल पहुंच गए हैं। उनकी अगवानी के लिए खुद सीएम मोहन यादव पहुंचे हैं।
कमलनाथ ने मोहन यादव को दी बधाई
शपथ ग्रहण समारोह से पहले कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी एमपी के नए सीएम डॉ मोहन यादव से मिलकर उन्हें बधाई दी।
शपथ से पहले पहुंचे मंदिर
सीएम पद की शपथ लेने से पहले डॉ मोहन यादव भोपाल में स्थित खटलापुर मंदिर पहुंचे। जहां पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।
MP CM Oath Ceremony: भोपाल में होगा आयोजन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।