लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 सीटों पर 61.2 फीसदी मतदान हुआ। बिहार में 55.24%, हरियाणा में 60.4%, जम्मू-कश्मीर में 54.30%, झारखंड में 63.76%, दिल्ली में 57.67%, ओडिशा में 69.56%, उत्तर प्रदेश में 54.03% और पश्चिम बंगाल में 79.47% मतदान हुआ है।