06:20 AM (IST) May 13

विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश

विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में मतदान केंद्र संख्या पर मॉक पोलिंग चल रही है। इस सीट से कांग्रेस के भार्गव वल्लुरु TDP के केसिनेनी शिवनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। TDP के केसिनेनी शिवनाथ विजयवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद हैं।