सार

कोलकाता तिहरे हत्याकांड में 14 साल के किशोर ने बताया कि उसके चाचा ने उसकी जान लेने की कोशिश की। योग करके उसने अपनी सांस रोकी और मरने का नाटक किया, जिससे उसकी जान बच गई। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

Kolkata Triple Murder Case: कोलकाता तिहरे हत्याकांड में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग को दिए बयान में 14 साल के किशोर ने बताया है कि चाचा ने उसकी जान लेने की कोशिश की थी। वह मरने का नाटक कर जिंदा बच सका।

बच्चे ने बताया कि चाचा ने चेहरे पर तकिया रखकर दबाया था। वह दम घोंटकर मार डालना चाहते थे। वह योग करता था। योग की तकनीक का इस्तेमाल करके उसने अपनी सांस रोकी, जिससे जान बच सकी। जब तक उसके चाचा कमरे से बाहर नहीं गए वह मरे होने का नाटक करता रहा।

दरअसल, कोलकाता के तंगरा इलाके में 19 फरवरी को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई थी। यहां रहने वाले डे परिवार के तीन सदस्य, दो महिलाएं (नाबालिग की मां और चाची) और एक लड़की (नाबालिग की चचेरी बहन) अपने घर में पर मृत पाए गए। उसी दिन परिवार के तीन अन्य सदस्य (नाबालिग, उसके पिता और चाचा) घायल हो गए थे। उनकी कार मेट्रो के पिलर से टकरा गई थी।

चमड़े का कारोबार करता था परिवार, चल रही थी पैसे की तंगी

घायल हुए दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या करने का फैसला किया था। यह परिवार चमड़े का कारोबार करता था। इन लोगों को आर्थिक तंगी थी। कार हादसे में घायल नाबालिग बच्चे ने बताया था कि उसके पिता प्रसून डे और उसके चाचा प्रणय भारी आर्थिक संकट में थे। घटना से दो दिन पहले नाबालिग ने अपने पिता को कहते सुना था, 'अब कर्जदार हमारा पीछा करेंगे। मौत के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।'

यह भी पढ़ें- बिटिया के दर्द से डॉक्टर्स भी दहल जा रहे, 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज, 28 टांके लगे

दलिया के साथ खाने को दी नींद की गोलियां 

रोजाना योग करने से नींद की गोलियों का नहीं हुआ असर आत्महत्या की योजना के अनुसार नींद की गोलियों के साथ दलिया खाने की योजना थी। नाबालिग ने कहा कि रोज योगा करने से उसपर दवा का असर नहीं हुआ था। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार बयान को लेकर पुलिस को शक है। संबंधित परिवार के घर से योगा मैट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि दो जिम बैग मिले है। वे प्रसून और प्रणय के थे। कोलकाता पुलिस सभी बयानों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Pune Rape Case: डिप्टी CM अजित पवार ने कहा, जांच के बाद सच सामने आएगा