Kolkata Law College Gangrape: कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से रेप के आरोपी मनोजित मिश्रा पर नए खुलासे हुए हैं। एक छात्रा ने बताया कि यूनियन रूम में अक्सर हंगामा और गलत काम हुआ करता था, जिससे बाकी छात्रों को भी परेशानी होती थी।

Kolkata Law College Gangrape: कोलकाता लॉ कॉलेज में रेप केस के आरोपी मनोजित मिश्रा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक महिला छात्रा ने बताया कि मिश्रा कॉलेज के यूनियन रूम को बार और पार्टी की जगह बना देता था। उसने कहा कि मनोजित मिश्रा हर शाम अपने दोस्तों के साथ वहां बैठकर शराब पीता था।

हर शाम कॉलेज यूनियन रूम में शराब पिता था आरोपी

इस छात्रा ने बताया कि यूनियन रूम में अक्सर हंगामा और गलत काम हुआ करता था, जिससे बाकी छात्रों को भी परेशानी होती थी। अब जब उस पर गंभीर आरोप लगे हैं तो ये बातें फिर से सामने आ रही हैं। इसके अलावा महिला ने बताया कि वह 2016 में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एडमिट हुई थीं जबकि मिश्रा ने एक साल बाद 2017 में एडमिशन लिया था। उसके मुताबिक, मिश्रा महिलाओं को परेशान करता था और एक बार तो उसने कॉलेज के एक सिक्योरिटी गार्ड को पीट दिया था।

पहले से भी कई केस दर्ज

मैंगो मिश्रा छोटी-छोटी बातों पर कॉलेज स्टाफ को गोली मारने की धमकी भी देता था।मिश्रा कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई में पदाधिकारी भी रह चुका है। उस पर पहले से भी कई केस दर्ज हैं। जुलाई 2019 में एक छात्रा के कपड़े फाड़ने और मार्च 2022 में स्विनहो लेन इलाके में एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप भी है।

जबरन एक कमरे में किया बंद

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून की रात हुए रेप केस में पीड़िता ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसमें चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। महिला ने बताया कि कॉलेज में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई की एक बैठक के बाद शाम करीब 7:30 बजे तीन लड़कों ने उसे घेर लिया। उसने उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ घिनौनी साजिश रच रहा था चीन, तुर्की ने भी ऐसे की दगाबाजी

कॉलेज का मेन गेट किया बंद

इसके आगे महिला ने बताया, "मैंने विरोध किया, रोई, उससे छोड़ने की गुहार लगाई, यहां तक कि उसके पैर भी छुए लेकिन वह नहीं माना। आगे महिला ने बताया कि उसने बार-बार महिला को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका।

महिला ने बताया कि कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया गया था और सिक्योरिटी गार्ड डर के मारे कुछ नहीं कर पाया। इसके बाद उन लोगों ने उसे जबरन गार्ड के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और गार्ड को बाहर निकाल दिया। गार्ड के कमरे में उसने मेरे कपड़े उतार दिए और रेप करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में जब मैंने विरोध किया, तो वह मुझे ब्लैकमेल करने लगा।

आरोपी समेत चार लोगों को किया गया गिरफ्तार

पीड़िता के मुताबिक, रात करीब 10:50 बजे उन लोगों ने उसे छोड़ दिया, लेकिन जाते-जाते धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। बता दें कि इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।