सार

नर्सिंग कॉलेज रैगिंग केस में केरल पुलिस ने तीसरे वर्ष के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है।

Kottayam Nursing College Ragging: केरल के कोट्टायम गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज (Kottayam Government Nursing College) में हुई भयावह रैगिंग (Ragging Case) के बाद सरकार और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) सख्त हो गया है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पांच आरोपी स्टूडेंट्स को अरेस्ट कर लिया है। उधर, मानवाधिकार आयोग ने पुलिस ने दस दिनों में इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी है। वायरल वीडियो में सीनियर छात्रों को जूनियर्स के साथ बर्बर व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने जांच का आदेश भी दिया है।

5 आरोपी सीनियर छात्र गिरफ्तार

नर्सिंग कॉलेज रैगिंग केस में केरल पुलिस ने तीसरे वर्ष (Third-Year) के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए पांचों स्टूडेंट्स राहुल राज (Rahul Raj), एनएस जीवा (NS Jeeva), एनपी विवेक (NP Vivek), रिगिल जीत (Rigil Jeeth), सैमुअल जॉनसन (Samuel Johnson) से पुलिस पूछताछ कर रही है। इन सभी के खिलाफ एंटी-रैगिंग एक्ट (Prohibition of Ragging Act) और Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ रैगिंग कांड का खुलासा?

वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया जिसमें जूनियर छात्र को बिस्तर से बांधकर प्रताड़ित किया गया। सीनियर छात्रों ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट्स पर भारी सामान रखा और कम्पास से चुभोकर उसे दर्द दिया। आरोप है कि सीनियर छात्र हर रविवार को जूनियर से पैसे ऐंठकर शराब खरीदते थे। पीड़ित छात्रों ने बताया कि यह रैगिंग नवंबर 2024 से चल रही थी।

NHRC ने इसे घृणित अपराध बताया

इस घटना के सामने आने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए पुलिस को तलब किया है। आयोग ने इसे एक घृणित अपराध करार दिया है। NHRC ने केरल पुलिस से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी। आयोग ने कहा कि सीनियर छात्रों ने जूनियर्स से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करवाया, मानसिक और शारीरिक यातना दी। एक छात्र के गले पर चाकू रखकर धमकाया गया, जबकि अन्य छात्रों को शरीर पर लोशन डालकर और नुकीली चीजों से चोट पहुंचाई गई।

केरल सरकार और विपक्ष में तकरार

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Veena George) ने कहा कि DME (Directorate of Medical Education) से रिपोर्ट ली जा रही है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी UDF ने आरोप लगाया कि आरोपी छात्र वामपंथी छात्र संगठन SFI से जुड़े हैं। विपक्ष के नेता वीडी सतीशन (VD Satheesan) ने कहा: सभी जानते हैं कि ये आरोपी SFI कार्यकर्ता हैं लेकिन अब इनकार कर रहे हैं। SFI और केरल सरकार ने इस दावे को खारिज किया, उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु (R Bindu) ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:

Rajiv Kumar के रिटायरमेंट के बाद कौन होगा चुनाव आयोग का मुखिया?